ऑटोमोबाइल

महंगे हो या सस्ते इस मार्केट में बेहद कम कीमत में अवेलेबल हैं हर कार के पार्ट्स

ये मार्केट दिल्ली के करोलबाग में स्थित है, तो चलिए जानते हैं कि कौन से हैं ये कार पार्ट्स और कितनी होती है इनकी कीमत।
 

Dec 18, 2019 / 05:34 pm

Vineet Singh

Car Body Parts

नई दिल्ली: कई बार कुछ कारों के पार्ट्स सिर्फ शोरूम में ही मिलते हैं ऐसे में ग्राहकों को इंतज़ार करना पड़ता है जिसमें काफी समय और पैसा बर्बाद होता है लेकिन आज हम आपको ऐसी मार्केट के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें आसानी से आपको कारों के पार्ट्स मिल जाएंगे वो भी कम कीमत में। ये मार्केट दिल्ली के करोलबाग में स्थित है, तो चलिए जानते हैं कि कौन से हैं ये कार पार्ट्स और कितनी होती है इनकी कीमत।

जानिए इस मार्केट में कौन से ऑटो पार्ट मिलते हैं

एलॉय व्हील: आम तौर पर आपको कार का एक डिजाइनर एलॉय व्हील 5 से 6 हजार कीमत का मिलता है लेकिन इस मार्किट में आप 4 एलॉय व्हील्स 10 हजार रुपये में खरीद सकते हैं।

टायर: अमूमन लोग मार्केट में 4 से 5 हजार में कार के टायर खरीदते हैं लेकिन इस मार्केट में आपको टायर 1000 से 1500 रुपये में मिल जाता है जो मार्केट रेट से काफी कम है।

कार सीट: अगर आप अपनी कार के लिए अच्छी और स्टाइलिश सीट ढूंढ रहे हैं तो इस मार्केट में आपको आधे से भी कम कीमत में अच्छी और महंगी वाली कार शीट मिल जाएगी।

विंड शील्ड: आमतौर पर लोग लगभग 7 हजार की कीमत में कार का विंडशील्ड खरीदते हैं लेकिन इस मार्केट में आप किसी भी कर का विंडशील्ड महज 2 से 3 हजार रुपये में खरीद सकते हैं।

Hindi News / Automobile / महंगे हो या सस्ते इस मार्केट में बेहद कम कीमत में अवेलेबल हैं हर कार के पार्ट्स

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.