मेड इन इंडिया बाउंस कंपनी ने आज यानि की शनिवार 13 नवंबर को यह जानकारी दी कि Bounce Infinity इलेक्टिक स्कूटर अगले महीने लॉन्च होगा। इसकी डिलीवरी जनवरी 2022 से शुरू होगी। कंपनी ने दावा किया है कि इलेक्ट्रिक स्कूटर पूरी तरह से ‘मेड इन इंडिया’ होगा।
यह भी पढ़े – आ रही है Ola की सस्ती इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक, कीमत हो सकती है इतनी फीचर्स और कीमत कंपनी ने अब तक Bounce Infinity इलेक्टिक स्कूटर के फीचर्स और कीमत का खुलासा नहीं किया है। हालांकि एक रिपोर्ट के अनुसार कंपनी दिसंबर के पहले हफ्ते में इसकी घोषणा कर सकती है।
यह भी पढ़े – देश में जल्द लॉन्च होंगे ये 3 नए इलेक्ट्रिक स्कूटर्स, मिलेगी 150Km तक की रेंज और कीमत होगी इतनी मिलेगा बिना बैट्री के स्कूटर खरीदने का ऑप्शन Bounce Infinity में लीथियम-ऑयन रिमूवेबल बैट्री का इस्तेमाल होगा। इसके साथ ही कंपनी अपने पहले इलेक्टिक स्कूटर पर खास ‘बैट्री एस ए सर्विस’ का ऑफर भी देगी। इस ऑफर में ग्राहकों को यह स्कूटर बिना बैट्री के खरीदने का ऑप्शन मिलेगा। इसके साथ ही ग्राहकों को बाउंस के बैट्री-स्वैपिंग नेटवर्क की सुविधा भी मिलेगी, जिससे पूरी तरह से चार्ज हुई बैट्री को खाली बैट्री के साथ एक्सचेंज कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें सिर्फ बैट्री-स्वैपिंग के लिए पैसे देने होंगे। इससे ग्राहकों को यह स्कूटर 40% सस्ता मिलेगा।