ऑटोमोबाइल

Bike Riding Safety Kit एक्सीडेंट के दौरान रखता है आपको सुरक्षित, कम कीमत में खरीद सकते हैं आप

अगर आप यह सेफ्टी किट पहनकर बाइक नहीं चलाते हैं तो एक्सीडेंट ( bike accident ) के दौरान आप गंभीर चोटों का शिकार हो सकते हैं। Bike Riding सेफ्टी किट खास तरह के मटीरियल से बनाया जाता है जो आपके शरीर के जरूरी अंगों की रक्षा करता है

Jun 02, 2020 / 01:57 pm

Vineet Singh

Bike Riding Safety Kit Keeps You Safe While Riding Bike

नई दिल्ली: जो लोग स्पोर्ट्स बाइक ( sports bike ) चलाते हैं या फिर क्रूजर बाइक ( cruiser bike ) से लंबे सफर पर निकलते हैं उन्हें अपने साथ खास तरह का सेफ्टी किट ( safety kit ) रखना बेहद जरूरी होता है। अगर आप यह सेफ्टी किट पहनकर बाइक नहीं चलाते हैं तो एक्सीडेंट ( bike accident ) के दौरान आप गंभीर चोटों का शिकार हो सकते हैं। Bike Riding सेफ्टी किट खास तरह के मटीरियल से बनाया जाता है जो आपके शरीर के जरूरी अंगों की रक्षा करता है और एक्सीडेंट के दौरान काम करता है और आप को सुरक्षित रखता है। आज हम आपको ऐसे ही सेफ्टी किट के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे हर बाईकर को अपने पास रखना चाहिए और बाइक राइडिंग के दौरान पहनना नहीं भूलना चाहिए।
हेलमेट: हेलमेट बाइक राइडिंग के दौरान सबसे ज्यादा जरूरी होता है क्योंकि यह आपके सिर को बचाता है। एक्सीडेंट के दौरान सिर में अगर जोड़ा जाए कि आपके लिए जानलेवा साबित हो सकता है ऐसे में अच्छी क्वालिटी का आई एस आई प्रमाणित हेलमेट जरूर पहने।
बाइक राइडिंग जैकेट : जब आप बाइक चलाते हैं और लंबे सफर पर जाते हैं तो आपको खास तरीके से बनाई गई बाइक राइडिंग जैकेट जरूर पहननी चाहिए। यह राइडिंग जैकेट बेहद खास तरह के मटेरियल से तैयार की जाती है। अगर आप किसी एक्सीडेंट का शिकार हो जाते हैं और आपने यह जैकेट पहनी हो तो गिरने पर आपके शरीर पर किसी भी तरह की खरोच नहीं आती है ऐसा इसलिए होता है क्योंकि इस बाइक जैकेट का मटेरियल इतना मजबूत होता है कि यह चोट से आपको बचा लेता है और आप पूरी तरह से सुरक्षित रहते हैं।
नेक गार्ड : आजकल बाइक राइडिंग करने के दौरान बहुत से लोग नेट गार्ड का इस्तेमाल करते हैं नेट गाइड की खासियत यह है कि यह आपके गले के पिछले हिस्से को पूरी तरह से सुरक्षित रखता है। दरअसल गले के पिछले हिस्से में रीड की हड्डी का महत्वपूर्ण भाग होता है ऐसे में अगर आप चोट का शिकार हो जाएं तो आप की रीड की हड्डी में भी गंभीर चोट लग सकती है। यह चोट आपके लिए बहुत तकलीफ कर सकती है ऐसे में आपको हर बार राइटिंग पर निकलने से पहले हेलमेट के नीचे नेट गार्ड जरूर लगाना चाहिए। मार्केट में यह नेक गार्ड काफी कम कीमत में मिल जाता है और इसे लगाना भी बेहद आसान है।
बाइकिंग शूज: कई बार बाइक राइडिंग के दौरान आपके पैर में चोट लग जाती लेकिन अगर आप बाइकिंग शूज पहनते हैं तो आपका पैर बाइक राइडिंग के दौरान पूरी तरह सुरक्षित रहता है और आपको चोट नहीं। यशूस काफी मजबूत और सख्त होते हैं जो आपके पैर को फुल प्रोटेक्शन देते हैं।
चेस्ट आर्मर: बाइक राइडिंग के दौरान चेस्ट आर्मर बेहद जरूरी होता है। एक्सीडेंट के दौरान यह आर्मर आपकी छाती को सुरक्षित रखता है।

बाइकिंग ग्लव्स: बाइकिंग ग्लव्स एक्सीडेंट के दौरान आपकी उंगलियों और कलाई को पूरी तरह से सुरक्षित रखते हैं क्योंकि इन इन पर प्रोटेक्शन लेयर लगी रहती है जो काफी सख्त होती है और आपकी उंगलियों को खरोच और झटके से बचाती है।

Hindi News / Automobile / Bike Riding Safety Kit एक्सीडेंट के दौरान रखता है आपको सुरक्षित, कम कीमत में खरीद सकते हैं आप

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.