टाइम से चेंज कराएं इंजन ऑयल
इंजन परफॉर्मेंस सीधे तौर पर माइलेज पर इम्पैक्ट डालता है। ऐसे में टाइम से इंजन ऑयल चेंज करवाएं और बाइक की सर्विस करवाएं, क्योंकि जल चुका इंजन ऑयल और ढीले पुर्जे फ्यूल की खफत बढ़ा देते हैं। जिससे माइलेज घटता है। यह भी पढ़ें– अब सेकेंड हैंड कार खरीदना पड़ेगा भारी, देना होगा 18% जीएसटी, जानिए आप पर क्या होगा असर?
टायर प्रेशर रखें मेंटेन
गाड़ी में हमेशा सही टायर प्रेशर मेंटेन रखें, क्योंकि हवा के कम होने से गाड़ी के इंजन पर दबाव पड़ता है, जिससे माइलेज घटता है। सही टायर प्रेशर के लिए गाडी का यूजर मैनुअल फॉलो करें।ठीक से चलाएं बाइक
गाड़ी के माइलेज का प्रभाव इस बात पर भी पड़ता है कि, उसे सही से चलाया जा रहा है या फिर नहीं? क्योंकि अचानक ब्रेक लगाना, बार-बार गियर बदलना या तेज स्पीड से बाइक चलाना फ्यूल की खफत को बढ़ा देता है। ऐसे में गाड़ी को सही तरीके से चलाएं और अनावश्यक एक्सीलेरेशन से बचें। यह भी पढ़ें– Kia Syros vs Sonet: किआ सिरोस या सोनेट, 2 मिनट में जानें कौन सी एसयूवी किस मामले में है बेहतर?