Honda Activa 6G: होंडा एक्टिवा 6जी
एक्टिवा की भारत में खूब बिक्री होती है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 77 हजार रुपये है। इसमें 109.51cc का इंजन मिलता है। माइलेज की बात करें तो 50 से 55 किलोमीटर/लीटर के बीच है। यह स्कूटर 85 किमी प्रति घंटे की टॉप-स्पीड से दौड़ने में सक्षम है। यह भी पढ़ें– 2 लाख रुपए से कम कीमत में घर ला सकते हैं ये 4 Sports Bikes; तगड़े फीचर्स के साथ मिलेगा दमदार माइलेज
TVS Jupiter 110: टीवीएस जुपिटर 110
दूसरे ऑप्शन के तौर पर आप टीवीएस जुपिटर को घर ला सकते हैं। इसका सीधे मुकाबला होंडा एक्टिवा से होता है। इसी साल ब्रांड ने इसे अपडेट करके बिक्री के लिए बाजार में उतारा है। ये 113cc इंजन से लैस है। इसकी शुरुआती कीमत 73,700 रुपये एक्स-शोरूम है। माइलेज करीब 50 किलोमीटर/लीटर का है। यह भी पढ़ें– Petrol, Diesel, CNG या Electric, कौन सी कार आपके लिए होगी बेस्ट? आसान भाषा में यहां समझिए
Hero Destini 125: हीरो डेस्टिनी 125
हीरो डेस्टिनी 125 की स्टार्टिंग कीमत 81,718 रुपये है। यह स्कूटर 124.6cc सिंगल सिलेंडर एयर-कूल्ड पेट्रोल इंजन के साथ आता है। माइलेज करीब 55 किलोमीटर/लीटर का है।Suzuki Access 125: सुजुकी एक्सेस 125
सुजुकी एक्सेस 125 की देश में अच्छी खासी डिमांड है। इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 82 हजार रुपये है। यह स्कूटर 124 सीसी 4-स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन के साथ आता है। माइलेज की बात करें तो करीब 45 से 50 किलोमीटर/लीटर का है। यह भी पढ़ें– KIA की इस कार को खरीदने के लिए लगी लाइन; 6 महीने से ज्यादा पहुंचा वोटिंग पीरियड, कीमत 63.90 लाख रुपये
Yamaha Fascino 125 Hybrid: यामाहा फसिनो 125 हाइब्रिड
यह एक हाइब्रिड स्कूटर है। इसकी शुरुआती कीमत 90 हजार रुपये एक्स-शोरूम है। इसका माइलेज 68 किलोमीटर/लीटर के साथ सबसे ज्यादा है क्योंकि पेट्रोल के साथ ही इलेक्ट्रिक पावर से भी चलता है। नोट- स्कूटर का माइलेज कई कारणों पर निर्भर करता है, जैसे कि स्कूटर को सही से चलाया जा रहा है या नहीं, स्पीड क्या है, सर्विसिंग समय पर हो रही है या नहीं। बेहतर माइलेज के लिहाज से 50 से 60 किलोमीटर/हॉर्स की स्पीड अच्छी है।