भारत में एंट्री लेवल कारों की डिमांड सबसे ज्यादा रहती ही। यह एक ऐसा सेगमेंट है जोकि किफायती तो है ही साथ ही डेली यूज़ के लिए आप गाड़ी का इस्तेमाल कर सकते हैं। और आजकल तो इंजन भी काफी अच्छे आने लगे हैं। भारत में 4 लाख से 5 लाख रुपये का ये जो सेगमेंटहै काफी मजबूत है। इस सेगमेंट में आजकल जो भी कारें आ रही हैं वो सभी काफी बेहतर हैं, यहां हम आपके लिए कुछ ऐसी ही खास पेट्रोल कारें लेकर आये हैं जिनकी माइलेज करीब 25kmpl तक है। आइये जानते हैं…
Maruti Alto K10 (कीमत: 3.99 लाख से शुरू)
देश की सबसे बड़ी कर निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने हाल ही में All New Alto K10 को भारत में लॉन्च किया है। दिल्ली में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 3.99 लाख रुपये से शुरू होती है। नई ऑल्टो K10 में इस बार All New K-Series वाला 1.0L Dual Jet, Dual VVT पेट्रोल इंजन लगा है जोकि 67bhp की पावर और 89Nm का टॉर्क देता है। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल और AMT गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ आता है। नई Alto K10 की माइलेज की अगर बात की जाए तो इसका मैन्युअल वर्जन 24.39kmpl की माइलेज देने का दावा करता है जबकि इसका ऑटोमैटिक वर्जन के आंकड़े 24.90kmpl (AGS) की माइलेज का दावा करता है। माइलेज के लिहाज से यह एक शानदार कार साबित हो सकती है। कार में एयरबैग्स, ABS के साथ EBD जैसे फीचर दिए गए हैं। कार एपल कार प्ले और एंड्राइड ऑटो को सपोर्ट करने वाला 7.0-इंच का टचस्क्रीन सिस्टम दिया है।
Maruti Celerio (कीमत: 5.25 लाख से शूरू)
मारुति सुजुकी की नई सेलेरियो(Celerio) इस समय काफी पसंद की जाने कर बन गई है। इस कार की कीमत 5.25 लाख से शूरू होती है। नई सेलेरियो में BS6 कंप्लायंट 1.0 लीटर K10C पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो कि 65hp का पावर और 89Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स और AMT ऑप्शंस में है। नई सिलेरियो में लगे Dual VVT इंजन की वजह से इसकी माइलेज में इजाफा हुआ है, यह कार अब 25.25 (MT) और 26.68 (AGS) की माइलेज देने वाला दावा करती है जोकि इसका एक बड़ा प्लस पॉइंट है। कार में स्पेस अच्छा मिल जाता है और इसकी परफॉरमेंस निराश होने का कोई मौका नहीं देती । कार में ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, ABS के साथ EBD, ब्रेक असिस्ट, सेगमेंट-फर्स्ट हिल-होल्ड असिस्ट जैसे फीचर दिए गए हैं। सिलेरियो में एपल कार प्ले और एंड्राइड ऑटो को सपोर्ट करने वाला 7.0-इंच का टचस्क्रीन सिस्टम पहले की तरह ही है। और इसके कंट्रोल स्टेयरिंग पर दिए गये हैं।
Maruti New S-Presso (कीमत: 4.25 लाख रुपये से शुरू)
मारुति सुजुकी ने हाल ही में New S-Presso को मार्केट में पेश किया है, जोकि अब नए इंजन के साथ आई है। इस कार में Next Gen K-Series 1.0L Dual Jet, Dual VVT पेट्रोल इंजन शामिल किया है जोकि 49kW की पावर और 89Nm का टॉर्क पर देता है। इसमें 5 स्पीड मैन्युअल और AGS गियरबॉक्स की सुविधा मिलती है। इतना ही नहीं यह इंजन Idle-Start-Stop टेक्नोलॉजी से लैस है। यह टेक्नोलॉजी फ्यूल की बचत करती है। इस इंजन की मदद से यह कार 25 किलोमीटर से ज्यादा की माइलेज देने का वादा करती है। Maruti S-Presso का डिजाइन आम कारों की तुलना में थोड़ा अलग और हटकर लगता है, इसके डिजाइन में काफी नयापन है। सामने से यह बेहद बोल्ड नजर आती है। इसकी कीमत : 4.25 लाख रुपये से शुरू शुरू होती है। सेफ्टी के लिए कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, एयर बैग्स, ESP, रिवर्स पार्किंग सेंसर्स, सीट बेल्ट रिमाइंडर, स्पीड अलर्ट सिस्टम हिल होल्ड असिस्ट जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं।
Renault Kwid 800 (कीमत: 4.64 लाख रुपये से शुरू)
अपने एसयूवी लुक और बढ़िया स्पेस के लिए पॉपुलर Renault Kwid एक अच्छी पॉपुलर कार है। इस कार में 800cc का BS6 इंजन लगा है जोकि 54 PS की पावर और 72 Nm का टॉर्क देता है, यह इंजन 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस है। एक लीटर में यह कार 25.17 किलोमीटर की माइलेज देती है। इसके अलावा यह कार 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन में भी उपलब्ध है। यह इंजन 68PS की पावर और 91Nm का टॉर्क देता है। इसके अलावा इस इंजन में 5 स्पीड मैन्युअल और AMT गियरबॉक्स की सुविधा मिलती है। सेफ्टी के लिए इस कार में EBD के साथ ABS, ड्राइवर साइड एयरबैग, सीट बेल्ट रिमाइंडर, रियर पार्किंग सेंसर्स और स्पीड वॉर्निंग सिस्टम जैसे कई लेटेस्ट फीचर्स भी दिए गए हैं। इसमें 14 इंच के Tubeless टायर्स लगे हैं।