ऑटोमोबाइल

Best Bikes Under 1 Lakh: एक लाख रुपये से कम कीमत में घर ला सकते हैं ये बाइक, मिलेगा दमदार माइलेज

Best Bikes Under 1 Lakh: अगर आप भी नई बाइक खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो, आज हम आपको 1 लाख रुपये से कम कीमत में आने वाले कुछ ऑप्शन के बारे में बताने वाले हैं, जो दमदार माइलेज और बढ़िया फीचर्स के साथ आती हैं।

नई दिल्लीNov 16, 2024 / 12:46 pm

Rahul Yadav

Best bikes under 1 lakh in India 2024: भारतीय बाजार में भले ही एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस मोटरसाइकिलों की भरमार हो, लेकिन आज भी बजट सेगमेंट बाइकों की ही बिक्री सबसे ज्यादा होती है। गांव से लेकर शहर तक इनका जलवा देखने को मिलता है। अगर आप भी नई बाइक खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो, आज हम आपको 1 लाख रुपये से कम कीमत में आने वाले कुछ ऑप्शन के बारे में बताने वाले हैं, जो दमदार माइलेज और बढ़िया फीचर्स के साथ आती हैं, जिनमें से एक विकल्प का चुनाव कर सकते हैं।

Hero Splendor Plus: हीरो स्प्लेंडर प्लस

हीरो स्प्लेंडर की देश में सबसे ज्यादा बिक्री होती है, अब तक चार करोड़ लोगों ने इसे अपने घर का हिस्सा बनाया है। यह बाइक एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर OHC इंजन से लैस है, इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 9.8 लीटर है। माइलेज की बात करें तो एक लीटर पेट्रोल में आप इसे 60 km तक चला सकते हैं। इसकी कीमत 75,441 रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।
यह भी पढ़ेंMahindra Thar Roxx: महिंद्रा थार रॉक्स ने मनवाया अपना लोहा, Bharat NCAP क्रैश टेस्टिंग में हासिल की 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग

TVS Sport: टीवीएस स्पोर्ट

दूसरे ऑप्शन के तौर पर आप टीवीएस स्पोर्ट को अपने घर ला सकते हैं इस बाइक में सिंगल-सिलेंडर, 4-स्ट्रोक, फ्यूल इंजेक्शन, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है। इस बाइक की टॉप स्पीड 90 kmph की है, माइलेज के लिहाज से यह बाइक जबरदस्त है, जिससे एक लीटर पेट्रोल में लगभग 80 km का सफर तय कर सकते हैं। प्राइस की बात करें तो, 59,881 (रुपये एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।
TVS Sport
यह भी पढ़ें– Upcoming SUVs: फॉक्सवैगन ला रही है 2 नई एसयूवी, दमदार इंजन के साथ मिलेंगे तगड़े फीचर्स

Bajaj Platina: बजाज प्लेटिना

तीसरे विकल्प के तौर पर आप बजाज प्लेटिना को खरीद सकते हैं, यह बाइक 115 cc के DTS-i इंजन के साथ आती है, जिसमें 4-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है। इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 11 लीटर की है, कंपनी क्लेम करती है कि इससे 72 kmpl का माइलेज लिया जा सकता है। इसकी शुरुआती कीमत 71,354 रुपये (एक्स-शोरूम) है।
Bajaj Platina
यह भी पढ़ें– Auto Sales: फेस्टिव सीजन में जमकर बिकीं मोटरसाइकिल, जानें कारों का कैसा रहा हाल?

Honda Shine: होंडा शाइन

होंडा शाइन भारत की पॉपुलर बाइक में से एक है, यह बाइक भी आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन बन सकती है। यह 4-स्ट्रोक SI इंजन से लैस है। हालांकि ऊपर बताई गई मोटरसाइकिलों की तुलना में इसका माइलेज थोड़ा कम है, इसे एक लीटर पेट्रोल में 55 km तक चलाया जा सकता है। इसकी स्टार्टिंग कीमत 64,900 रुपये (एक्स-शोरूम) है।
Honda Shine
यह भी पढ़ें– 2024 Maruti Dzire: डीलरशिप पहुंचना शुरू हुई नई मारुति डिजायर, जल्द स्टार्ट होगी डिलीवरी

Hindi News / Automobile / Best Bikes Under 1 Lakh: एक लाख रुपये से कम कीमत में घर ला सकते हैं ये बाइक, मिलेगा दमदार माइलेज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.