दरअसल इस वीडियो में एक शख्स ने अपने घर के संकरे गैराज में कार को पार्क ( Car Park ) करने का ऐसा जुगाड़ लगाया जिसे देखकर महिंद्रा भी हैरान रह गये और सोशल मीडिया पर भी ये वीडियो काफी तेज़ी से शेयर किया जा रहा है।
नई Glamour 125 BS6 मार्केट में लॉन्च, इसके इंडिकेटर में दिखेगा कितना माइलेज दे रही है बाइक
अगर बात करें इस वीडियो की तो इसमें एक शख्स अपनी कार से घर के गैराज में घुसता है इसके बाद दूसरा शख्स लोहे के बने हुए एक फोल्डेबल रैंप को खोल देता है। कार वाला शख्स अपनी कार को इसी रैंप के ऊपर पार्क कर देता है।
अपनी कार को पार्क करने के बाद शख्स कार से नीचे उतरता है और रैम्प पर रखी हुई कार को धकेलकर अंदर की तरफ कर देता है। ख़ास बात ये है कि रैंप कार के साथ ही अंदर चला जाता है और कार ज़रा भी जगह नहीं घेरती है।
Hero ने लॉन्च की Xtreme 160R नेक्ड बाइक, 4.7 सेकेंड में पकड़ लेती है 60 Kmpl की स्पीड
कार पार्क करने की ये तकनीक काफी कारगर है और कम खर्च में इसे तैयार किया जा सकता है। आनंद महिंद्रा ने इस ट्वीट में लिखा है, ‘ यह काफी चालाकी भरा है। जब आपके पास पैंतरेबाज़ी के लिए कम जगह हो तो क्या करें … बाधाओं से निपटने के लिए चतुर तरीके खोजना एक भारतीय प्रतिभा है!