एम्पेयर व्हीकल्स (Ampere Vehicles) दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए हैं पहला एम्पेयर वी48 और दूसरा रियो Li-Ion, यहां जानें कैसे हैं ये स्कूटर्स।
•May 18, 2018 / 03:54 pm•
Sajan Chauhan
इस स्कूटर पर 100-120 किलो तक वजन आसानी से ले जाया जा सकता है।
पावर की बात की जाए तो इन दोनों स्कूटर्स में लिथियम ऑयन बैटरी दी गई है।
इन स्कूटर की अधिकतम रफ्तार 25 किमी प्रति घंटा है
इन दोनों स्कूटर को एक बार फुल चार्ज करके 65 से 70 किमी तक चलाया जा सकता है।
कीमत की बात की जाए तो एम्पेयर वी48 की एक्स शोरूम कीमत 38 हजार रुपये और रियो Li-Ion की कीमत 46 हजार रुपये है।
अब देखते हैं कि लॉन्च होने के बाद इन दोनों स्कूटर्स को कितना ज्यादा पसंद किया जाता है।
Hindi News / Photo Gallery / Automobile / 70 किमी का जबरदस्त माइलेज देंगे ये स्कूटर्स, न लाइसेंस का झंझट न रजिस्ट्रेशन की जरूरत