script70 किमी का जबरदस्त माइलेज देंगे ये स्कूटर्स, न लाइसेंस का झंझट न रजिस्ट्रेशन की जरूरत | Patrika News
ऑटोमोबाइल

70 किमी का जबरदस्त माइलेज देंगे ये स्कूटर्स, न लाइसेंस का झंझट न रजिस्ट्रेशन की जरूरत

एम्पेयर व्हीकल्स (Ampere Vehicles) दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए हैं पहला एम्पेयर वी48 और दूसरा रियो Li-Ion, यहां जानें कैसे हैं ये स्कूटर्स।

May 18, 2018 / 03:54 pm

Sajan Chauhan

Ampere Electric Scooter
1/6

इस स्कूटर पर 100-120 किलो तक वजन आसानी से ले जाया जा सकता है।

Ampere V48
2/6

पावर की बात की जाए तो इन दोनों स्कूटर्स में लिथियम ऑयन बैटरी दी गई है।

Reo Li-ion
3/6

इन स्कूटर की अधिकतम रफ्तार 25 किमी प्रति घंटा है

Reo Li-ion
4/6

इन दोनों स्कूटर को एक बार फुल चार्ज करके 65 से 70 किमी तक चलाया जा सकता है।

Ampere V48
5/6

कीमत की बात की जाए तो एम्पेयर वी48 की एक्स शोरूम कीमत 38 हजार रुपये और रियो Li-Ion की कीमत 46 हजार रुपये है।

Electric Scooters
6/6

अब देखते हैं कि लॉन्च होने के बाद इन दोनों स्कूटर्स को कितना ज्यादा पसंद किया जाता है।

Hindi News / Photo Gallery / Automobile / 70 किमी का जबरदस्त माइलेज देंगे ये स्कूटर्स, न लाइसेंस का झंझट न रजिस्ट्रेशन की जरूरत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.