ऑटोमोबाइल

एयरफ्रेशनर बना कार में धमाके का कारण, पल भर में आग का गोला बनी कार

Air Freshner की वजह से कार में हुआ धमाका
एयर फ्रेशनर बन सकता है जानलेवा हादसे की वजह
कम करना चाहिए कार एयर फ्रेशनर का इस्तेमाल

Dec 17, 2019 / 04:29 pm

Vineet Singh

Airfreshner Cause Car Blast

नई दिल्ली: आजकल कार में एयर फ्रेशनर रखने का ट्रेंड तेज़ी से बढ़ रहा है। दरअसल कार अगर काफी लंबे समय तक ना चलाई जाए और उसके दरवाज़े बंद रहते हैं तो कार के अंदर से ख़राब स्मेल आने लगती है ऐसे में आपको एयर फ्रेशनर की जरूरत पड़ती है। लेकिन ये एयरफ्रेशनर ( Airfreshner ) आपके लिए जानलेवा बन सकते हैं और आप समझ भी नहीं पाएंगे कि आप कब हादसे का शिकार हो गए। दरअसल हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें एयरफ्रेशनर कार में धमाके की वजह बन गया।

मारुति सुज़ुकी बीएस-6 कारों पर दे रहा बंपर डिस्काउंट, दिसंबर भर ले सकते हैं फायदा

दरअसल ये मामला ब्रिटेन से का है जहां पर एक व्यक्ति ने अपनी कार में एयर फ्रेशनर का इस्तेमाल करने के बाद सिगरेट जलाई। सिगरेट जलाते ही उसकी कार में जोरदार विस्फोट ( car blast ) हो गया। इस हादसे में कार के ड्राइवर की जान भी जा सकती थी लेकिन गनीमत रही की ऐसा कुछ भी नहीं हुआ और ड्राइवर इस हादसे से बचने में कामयाब हो गया।

यह घटना 14 दिसंबर दोपहर की है जब वेस्ट यॉर्कशायर के हैलिफैक्स में एक व्यक्ति ने अपनी कार के अंदर एयर फ्रेशनर स्प्रे किया। इसके बाद सिगरेट पीने के लिए सड़क के किनारे कार रोकी लेकिन जैसे ही उसने कार के अंदर ही उसने सिगरेट जलाई, जिसके बाद कार में जोरदार धमाका हुआ। धमाके की वजह से कार के शीशे चकनाचूर हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि धमाका इतना जोरदार था कि इसका असर आसपास की इमारतों पर भी दिखा। घटनास्थल के आसपास की दुकानों और गाड़ियों के शीशे भी टूट गए। हालांकि, वह व्यक्ति कार से बाहर निकलने में सफल रहा। उसे हल्की चोट आई है।

इस वजह से हुआ धमाका

दरअसल कार के एयर फ्रेशनर में काफी मात्रा में एल्कोहल ( alchohal ) होता है, और एल्कोहल में आग तेजी से लगती है ये बिल्कुल पेट्रोल की तरह काम करता है और उस शख्स के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था जब उसने एयर फ्रेशनर इस्तेमाल करने के बाद सिगरेट जलाई और धमाका हो गया। यह घटना बेहद ही हैरान करने वाली है साथ ही लोगों के लिए सबक भी है जो कार में एयरफ्रेशनर का इस्तेमाल करते हैं।

ऑफिशियल डेब्यू से पहले लीक हुई Tata Nexon EV की डीटेल्स, सिंगल चार्जिंग में चलेगी 300 किमी

सावधानी से करें एयर फ्रेशनर का इस्तेमाल

एयर फ्रेशनर को जब भी कारों में इस्तेमाल करें तो अपनी कार की विंडो को ओपन कर दें, ऐसा करने से एयर फ्रेशनर खिड़कियों से बाहर निकल जाता है और स्मेल अंदर ही रह जाती है और आप सुरक्षित रहती हैं।

Hindi News / Automobile / एयरफ्रेशनर बना कार में धमाके का कारण, पल भर में आग का गोला बनी कार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.