ऑटोमोबाइल

Survey: भारत में 10 में से 9 लोग कारों में चाहते हैं बेहतर सेफ्टी, सामने आई सर्वे रिपोर्ट

Survey Reveals Safety Features as Top Priority for Car Buyers: स्कोडा ऑटो इंडिया द्वारा कराए गए एक सर्वे में एक चीज और सामने निकल आई है कि भारत में 10 में से 9 लोग सेफ्टी फीचर को पहली प्राथमिकता दे रहे हैं।

Jul 02, 2023 / 03:18 pm

Shivam Shukla

Survey Reveals Safety Features as Top Priority for Car Buyers

Survey Reveals Safety Features as Top Priority for Car Buyers: नई कार को खरीदते समय जिस चीज का सबसे ज्यादा ख्याल रखा जाता है, वो कार की प्राइज और माइलेज होती है। लेकिन स्कोडा ऑटो इंडिया द्वारा कराए गए एक सर्वे में एक चीज और सामने निकल आई है। वो है कार का सेफ्टी फीचर है। सर्वे में सामने आया है कि भारत में 10 में से 9 लोग सेफ्टी फीचर को पहली प्राथमिकता दे रहे हैं।
10 राज्यों से 1000 से अधिक लोगों ने लिया हिस्सा
इस सर्वे को स्कोडा ऑटो इंडिया द्वारा कराया गया था और NIQ BASES द्वारा संचालित किया गया था। इस सेफ्टी सर्वे में तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और पश्चिम बंगाल समेत 10 राज्यों के 1,000 से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया था।
यह भी पढ़ें

Car Overheat: अगर आप की भी कार होती है OVERHEATS तो न हो परेशान, बस अपनाएं ये आसान तरीके

91 फीसदी लोगों ने सेफ्टी फीचर को दी रेटिंग
सर्वे में ग्राहकों ने टॉप दो फीचर 22.3% स्कोर के साथ कार की क्रैश रेटिंग और 21.6% के स्कोर के साथ एयरबैग की संख्या था। वहीं तीसरे स्थान पर 15.0% के साथ माइलेज रहा। सर्वे में यह भी बताया गया कि 91% हिस्सा लेने वालों ने कार की सेफ्टी को लेकर जागरुकता अभियान पक्ष में थे। इसके साथ ही लगभग 67 फीसदी जवाब देने वाले लोगों में मौजूदा कार मालिक शामिल थे जिनके पास 5 लाख रुपये से अधिक की कार थी। तकरीबन 33 फीसदी के पास कार नहीं थी, लेकिन वे आगामी 1 साल में 5 लाख रुपये से अधिक की कार खरीदने का इरादा रखते थे।
यह भी पढ़ें

कीमतें बढ़ी: Hero ने Splendor से लेकर Destini तक के दामों में किया इजाफा

Hindi News / Automobile / Survey: भारत में 10 में से 9 लोग कारों में चाहते हैं बेहतर सेफ्टी, सामने आई सर्वे रिपोर्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.