इस सर्वे को स्कोडा ऑटो इंडिया द्वारा कराया गया था और NIQ BASES द्वारा संचालित किया गया था। इस सेफ्टी सर्वे में तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और पश्चिम बंगाल समेत 10 राज्यों के 1,000 से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया था।
Car Overheat: अगर आप की भी कार होती है OVERHEATS तो न हो परेशान, बस अपनाएं ये आसान तरीके
91 फीसदी लोगों ने सेफ्टी फीचर को दी रेटिंगसर्वे में ग्राहकों ने टॉप दो फीचर 22.3% स्कोर के साथ कार की क्रैश रेटिंग और 21.6% के स्कोर के साथ एयरबैग की संख्या था। वहीं तीसरे स्थान पर 15.0% के साथ माइलेज रहा। सर्वे में यह भी बताया गया कि 91% हिस्सा लेने वालों ने कार की सेफ्टी को लेकर जागरुकता अभियान पक्ष में थे। इसके साथ ही लगभग 67 फीसदी जवाब देने वाले लोगों में मौजूदा कार मालिक शामिल थे जिनके पास 5 लाख रुपये से अधिक की कार थी। तकरीबन 33 फीसदी के पास कार नहीं थी, लेकिन वे आगामी 1 साल में 5 लाख रुपये से अधिक की कार खरीदने का इरादा रखते थे।