Hyundai Creta with Panoramic Sunroof
पैनोरमिक सनरूफ के साथ आने वाली टॉप 5 एसयूवी की लिस्ट में पहले नंबर पर हुंडई की क्रेटा है। ये mid-spec S+ Knight वेरिएंट में मिलती है। यह एसयूवी 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन या डीजल इंजन के साथ आती है। पेट्रोल में 115hp और 144nm की पावर जनरेट करता है। वहीं डीजल इंजन की बात करें तो, ये 116 हार्स पावर और 250 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ये दोनों ही वेरिएंट 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ आते हैं। पैनोरमिक सनरूफ काफी कस्टमर्स को अपनी तरह आकर्षित करता है। इसकी कीमत 13.96 से लेकर 19.20 लाख रुपये के बीच है।
MG Astor with Panoramic Sunroof
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर ब्रिटिश कार मेकर कंपनी MG की MG Astor आती है। MG Astor एक मिड स्पेक स्मार्ट ट्रिम एसयूवी है, जिसमें पैनोरमिक सनरूफ मिलता है। ये दो इंजन वेरिएंट के साथ भारतीय बाजार में उपलब्ध है। ये 1.5 पेट्रोल इंजन में 110hp और 144Nm की पावर जनरेट करता है, जिसे 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। दूसरा 1.3 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया जाता है, जो 140 hp, 220 Nm पावर पैदा करता है, जिसे 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इसकी कीमत की बात करें तो, यह 4.21 से लेकर – 18.69 लाख रुपये तक आती है।
Kia Seltos Facelift
हमारी लिस्ट में तीसरे स्थान पर किया की सेल्टोस फेसलिफ्ट है। इसमें HTK+ ट्रिम से पैनोरमिक सनरूफ मिलता है। बता दें कि यह केवल टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ ही आता है। HTX के बाद से, सेल्टोस फेसलिफ्ट के सभी वेरिएंट में पैनोरमिक सनरूफ दिया जाता है। किआ सेल्टॉस फेसलिफ्ट में नया 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ हाई-एंड मॉडल और जीटी लाइन के लिए सात स्पीड वाले डुअल-क्लच ट्रांसमिशन (डीसीटी) गियरबॉक्स पेश कर रही है। इसकी कीमत 15.00 से लेकर 20.00 लाख रुपये के बीच है।
मारुति ने Brezza के बाद WagonR के फीचर्स में की कमी, जानें डिटेल्स
Maruti Suzuki Grand Vitara
चौथे नंबर पर मारुति सुजुकी की ग्रैंड विटारा मिड साइज एसयूवी आती है। मारुति सुजुकी ने पहली बार इस एसयूवी में पैनोरमिक सनरूफ दिया है। यह Alfa petrol और Hybrid Powertrain के साथ आती है। इसका पैनोरमिक सनरूफ ग्राहकों को काफी आकर्षित करता है। ग्रैंड विटारा में 103hp, 137Nm, 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है जिसे 5-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इसमें ई-सीवीटी के साथ 116hp, 1.5-लीटर पेट्रोल-हाइब्रिड पावरट्रेन भी मिलता है। इसकी कीमत की बात करें तो, यह Rs 15.41 से लेकर 19.83 लाख रुपये के बीच उपलब्ध है।
Toyota Urban Cruiser Hyryder
हमारी लिस्ट में पांचवे स्थान पर टोयोटा हैराइडर का नाम आता है। Hyryder का इंटीरियर और पैनोरमिक सनरूफ इसे एक प्रीमियम लुक देता है। ये एसयूवी 103hp, 137Nm, 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ-साथ 116hp, 1.5-लीटर पेट्रोल-हाइब्रिड पावरट्रेन ई-सीवीटी के इंजन वेरिएंट में उपलब्ध है। इसकी कीमत 16.04 से लेकर 19.99 लाख रुपये के बीच है।