2025 TVS Apache RTR 160 4V Changes: क्या कुछ है नया?
अपाचे RTR 160 4V के डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया गया है, इस मॉडर्न रोडस्टर बाइक में नई डुअल-टोन ग्रेनाइट ग्रे कलर स्कीम देखने को मिलती है, जिसमें पिलियन सीट, एलॉय व्हील्स, टैंक एक्सटेंशन और फ्रंट फेंडर पर कंट्रास्टिंग रेड एक्सेंट हैं दिए गए हैं। कलर आप्शन की बात करें तो मैट ब्लैक और पर्ल व्हाइट सहित मौजूदा कलर ऑप्शन को बरकरार रखा है। यह भी पढ़ें– Tata Altroz Racer: टाटा की इस कार पर पहली बार मिल रहा भारी डिस्काउंट, जल्द उठाएं मौके का फायदा इसके दूसरे बड़े अपग्रेड में, 37 मिमी अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क्स को शामिल किया गया है, जिससे इस फीचर के साथ यह सेगमेंट फर्स्ट बाइक बन गई है। इसके अलावां इसमें एक नया डुअल-बैरल बुलपप एग्जॉस्ट भी दिया गया है।
2025 TVS Apache RTR 160 4V Features: फीचर्स?
2025 टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी में अमेजिंग फीचर्स मिलते हैं। यह बाइक TVS SmartXonnect टेक्नोलॉजी से लैस है, जिससे राइडर अपनी बाइक को ब्लूटूथ के जरिए कनेक्ट कर सकते हैं। इसमें टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, कॉल और SMS अलर्ट और वॉयस असिस्ट दिया गया है। इसके आलावा LED हेडलैंप और टेललैंप के साथ-साथ ग्लाइड थ्रू टेक्नोलॉजी (GTT), और एडजस्टेबल ब्रेक और क्लच लीवर मिलता है। यह भी पढ़ें– Delhi NCR में स्मॉग का कहर! गाड़ी लेकर निकलना है? तो इन जरूरी बातों का रखें ध्यान, बेहतर रहेगा स्वास्थ्य