Honda Activa 125 Vs TVS Jupiter 125 Price: कीमत में कितना है अंतर?
भारतीय बाजार में नई एक्टिवा 125 दो वेरिएंट्स में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 94,422 रुपये है। वहीं टीवीएस जुपिटर 125 की बात करें तो, 3 वेरिएंट्स के साथ आती है। जुपिटर के ड्रम वेरिएंट की कीमत 79,299 रुपये, डिस्क वेरिएंट की कीमत 84,001 रुपये और स्मार्टकनेक्ट वेरिएंट की कीमत 90,480 रुपये है, सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं।
यह भी पढ़ें– Kawasaki ने भारत में उतारी नई ऑफ-रोडिंग बाइक; Himalayan से होगी दो-दो हाथ, कीमत इतनी
Honda Activa 125 Vs TVS Jupiter 125 Features: कैसे हैं फीचर्स?
फीचर्स की बात करें तो, नई Honda Activa 125 में ज्यादा माइलेज के लिए ब्रांड ने Idling Stop System की पेशकश की है। इसके अलावा अपडेट के साथ 4.2 TFT स्क्रीन मिलती है। कनेक्टिविटी के लिहाज से ब्लूटूथ और USB Type-C चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर्स से लैस है। एक्टिवा में की-लेस एंट्री भी देखने को मिल जाती है। अब बात TVS Jupiter 125 की करें तो, इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, LED लाइट्स, 33 लीटर का अंडर सीट स्टोरेज और फ्रंट मोबाइल चार्जर जैसे फीचर्स के साथ आती है। यह भी पढ़ें–ये हैं 2024 की 5 सबसे तेज कारें, जिनकी रफ्तार की दीवानी है दुनिया
Honda Activa 125 Vs TVS Jupiter 125 Powertrain: कैसा है पॉवरट्रेन?
New Honda Activa 125, 123.92cc सिंगल सिलेंडर पेट्रोल इंजन से लैस है, जो 8.4 PS की पावर और 10.5 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसका माइलेज करीब 50 Kmpl का है। इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 5.3 लीटर है। टीवीएस जुपिटर 125 की बात करें तो 124.8cc इंजन के साथ आती है, जो 8.15 PS का पावर और 10.5 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसकी फ्यूल टैंक केपेसिटी 5.1 लीटर है। माइलेज के मामले में जुपिटर, एक्टिवा से थोड़ा आगे है जो 55 Kmpl का है।
यह भी पढ़ें– इस साल भारतीय बाजार से विदा हुई ये कारें, एक इलेक्ट्रिक मॉडल भी शामिल