इस अपकमिंग कॉम्पैक्ट सेडान की लंबाई की बात करें तो 3,995 mm, चौड़ाई 1,735 mm और इसका व्हीलबेस 2,450 mm है। हालांकि, कंपनी ने इसकी ऊंचाई 10 mm बढ़ा दिया है। इसके वजन की बात करें तो 1,375 Kg है।
यह खबर भी पढ़ें :- Royal Enfield Bullet 350 की 1986 में थी बेहद ही कम कीमत, जानकार हो जाएंगे हैरान
2024 New Maruti Dzire: कैसा है पॉवरट्रेन?
2024 मारुति डिजायर के पॉवरट्रेन की बात करें तो इसमें स्विफ्ट का 1.2L, 3-सिलेंडर Z12E पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा। यह इंजन 80bhp की पावर और 112Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। कंपनी का दावा है कि इस गैसोलीन यूनिट में 12 प्रतिशत तक कम कार्बन फुटप्रिंट देखने को मिलेगा। हालांकि पावर के मामले में मौजूदा मॉडल (1.2L, 4-सिलेंडर K-सीरीज इंजन) की तुलना में 8bhp कम है. न्यू मारुति डिजायर के माइलेज की बात करें तो लगभग 3kmpl ज्यादा है। स्विफ्ट वाले पावरट्रेन के साथ, नई डिजायर 24.8kmpl से 25.75kmpl तक का माइलेज देने में सक्षम होगी। ट्रांसमिशन की बात करें तो 2024 डिजायर, मौजूदा मॉडल की तरह 5-स्पीड मैनुअल और AMT गियरबॉक्स से लैस होगी।
2024 New Maruti Dzire: नई मारुति डिजायर फीचर्स?
2024 मारुति डिजायर के फीचर्स की बात करें तो इसमें बड़े अपडेट के तौर पर इलेक्ट्रिक सनरूफ देखने को मिलेगा। साथ ही 9-इंच का फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 4.2-इंच डिजिटल MID के साथ एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी देखने को मिलेगा। इसके आलावा स्पाई तस्वीरों से पता चलता है कि इस कॉम्पैक्ट सेडान में लाइट शेड अपहोल्स्ट्री और डैशबोर्ड के साथ-साथ ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, ऑटोमेटिक क्रूज़ कंट्रोल और कई एडवांस्ड सुविधाओं से लैस होगी। 2024 डिजायर में कॉस्मेटिक बदलाव भी देखने को मिलेगा। जिसमें न्यू डिजाइन ग्रिल, ट्वीक्ड फ्रंट और रियर बंपर, वाई-शेप एलईडी एलिमेंट के साथ टेललैंप सहित, नए डायमंड-कट एलॉय व्हील्स सहित और बहुत कुछ होगा।