मारुति ने इसमें नया Z-सीरीज पेट्रोल इंजन दिया है, साथ ही इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर में बड़े बदलाव किए गए हैं। 2024 मारुति डिजायर ने हाल ही में ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल की है, जिसके बाद से लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है।
2024 Maruti Dzire Color Options: डायमेंशन और कलर ऑप्शन?
नई डिजायर 7 कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध है, जिसमें – आर्कटिक व्हाइट, गैलेंट रेड, एल्युरिंग ब्लू, स्प्लेंडिड सिल्वर, मैग्मा ग्रे, नटमेग ब्राउन और ब्लूइश ब्लैक शामिल हैं। इसकी लंबाई 3,995 मिमी, चौड़ाई 1,735 मिमी, ऊंचाई 1,525 मिमी और व्हीलबेस 2,450 मिमी है। 163 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस और 382 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। यह भी पढ़ें– Hyundai Offers November 2024: खरीदनी है हुंडई की नई कार, तो इस महीने में मिल रहा है 2 लाख रुपये तक का डिस्काउंट
2024 Maruti Dzire Look: लुक और डिजाइन?
डिजायर लुक के मामले में स्विफ्ट से अलग दिखती है, पिछली जनरेशन की तुलना में बिल्कुल नई है। फ्रंट में एक चौड़ी नई ग्रिल, हॉरिजॉन्टल डीआरएल, नए डिजाइन किए गए एंगुलर हेडलैंप दिए गए हैं। साइड प्रोफाइल पर शोल्डर लाइन और पीछे क्रोम स्ट्रिप पहले की तुलना में ज्यादा क्लियर है। इसके आलावा नए डिजाइन वाले 15-इंच, डुअल-टोन अलॉय व्हील मिलते हैं, साथ ही पीछे की ओर क्रोम पट्टी से जुड़े हुए पतले Y-शेप टेललैंप्स हैं।2024 Maruti Dzire Interior: इंटीरियर?
2024 मारुति डिजायर में डैशबोर्ड पर लकड़ी के इन्सर्ट के साथ डुअल-टोन ब्लैक और बेज इंटीरियर थीम दी देखने को मिलती है। डिजायर भारत की पहली कॉम्पैक्ट सेडान है जो इलेक्ट्रिक सनरूफ के साथ आती है। वायरलेस के साथ 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, एनालॉग ड्राइव डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जर, क्रूज कंट्रोल, रियर एसी वेंट्स के साथ ऑटोमेटिक एसी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। यह भी पढ़ें– 2025 Toyota Camry: अगले साल लॉन्च होगी नई टोयोटा कैमरी, Bharat Mobility Expo दिख सकती है झलक
2024 Maruti Dzire Saftey Features: सेफ्टी फीचर्स?
सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो नई डिजायर के सभी वेरिएंट में एबीएस के साथ ईबीडी, हिल होल्ड असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट और रियर पार्किंग सेंसर के साथ 6 एयरबैग मिलते हैं। रियर पार्किंग कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, 360-डिग्री कैमरा और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स टॉप-एंड वेरिएंट के लिए रिजर्व्ड हैं।2024 Maruti Dzire Mileage: पॉवरट्रेन और माइलेज?
पॉवरट्रेन की बात करें तो नई मारुति डिजायर केवल Z-सीरीज, 1.2L, 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ आती है, जो 80.5bhp की पावर और 112Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसे 5-स्पीड मैनुअल और AMT गियरबॉक्स से लैस किया गया है। इस सेडान में CNG फ्यूल का भी ऑप्शन मिलता है। पिछले मॉडल की तुलना में, नेक्स्ट-जेन डिजायर लगभग 3kmpl का ज्यादा माइलेज देती है। कंपनी का दावा है की इसका मैनुअल वर्जन 24.8 किमी/लीटर और एएमटी वर्जन मॉडल 25.75 किमी/लीटर का माइलेज देने में सक्षम होगा। वहीं CNG मॉडल माइलेज 33.73 किमी/किलोग्राम है।
यह भी पढ़ें– Honda Activa Electric: खरीदना है नया स्कूटर? तो ठहरिए; 27 नवंबर को आ रही है एक्टिवा इलेक्ट्रिक, इतनी होगी रेंज
VXi MT वेरिएंट – 7,79,000 रुपये
ZXi MT वेरिएंट – 8,89,000 रुपये
ZXi+ MT वेरिएंट – 9,69,000 रुपये
VXi AMT वेरिएंट – 8,24,000 रुपये
ZXi AMT वेरिएंट – 9,34,000 रुपये
ZXi+ AMT वेरिएंट – 10,14,000 रुपये
VXi CNG वेरिएंट – 8,74,000 रुपये
ZXi CNG वेरिएंट – 9,84,000 रुपये
2024 Maruti Dzire Prices: वेरिएंट वाइज कीमत (एक्स शोरूम)
LXi MT वेरिएंट – 6,79,000 रुपयेVXi MT वेरिएंट – 7,79,000 रुपये
ZXi MT वेरिएंट – 8,89,000 रुपये
ZXi+ MT वेरिएंट – 9,69,000 रुपये
VXi AMT वेरिएंट – 8,24,000 रुपये
ZXi AMT वेरिएंट – 9,34,000 रुपये
ZXi+ AMT वेरिएंट – 10,14,000 रुपये
VXi CNG वेरिएंट – 8,74,000 रुपये
ZXi CNG वेरिएंट – 9,84,000 रुपये