ऑटोमोबाइल

2024 Kia Sorento ने किया डेब्यू, पैनोरमिक सनरूफ समेत कई सारे बेहतरीन फीचर्स, जानें पूरी डिटेल

Kia Sorento: दक्षिण कोरियाई दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी किया ने तीन साल बाद 2024 Kia Sorento का डेब्यू कराया है। इसे नई टेक्नोलॉजी और डिजाइन के साथ पेश किया गया है। संभावना है कि किया इसे इस साल के अंत में लॉन्च करेगी।

Jul 26, 2023 / 02:13 pm

Shivam Shukla

2024 Kia Sorento

Kia Sorento: किया ने तीन साल बाद फोर्थ जनरेशन की Kia Sorento का डेब्यू किया है। दक्षिण कोरियाई दिग्गज वाहन निर्माता ने इस मिड साइज एसयूवी को लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, स्लीकर इंटीरियर और नई डिजाइन के साथ पेश किया है। ग्लोबल मार्केट में इसे एक साल पहले ही पेश किया गया था। बता दें कि कंपनी ने इसे हाल ही में पेश की गई रीडिजाइंड Hyundai Santa Fe के बाद डेब्यू किया है।

2023 के आखिरी में लॉन्च होने की संभावना

सभी ADAS फीचर्स मौजूद मॉडल के तरह ही हैं। इसमें समान 2.5L पेट्रोल, 2.2L डीजल, माइल्ड-हाइब्रिड और प्लग-इन हाइब्रिड पावरट्रेन इंजन आता है। नई 2024 2024 Kia Sorento के इस साल के अंत तक दक्षिण कोरिया में लॉन्च होने की संभावना है। जबकि उत्तरी अमेरिका, यूरोप और अन्य वैश्विक बाजारों में यह 2024 से मिलेगी।

यह भी पढ़ें

Honda Elevate की लॉन्चिंग से पहले सामने आई माइलेज, जानें पूरी डिटेल

Hindi News / Automobile / 2024 Kia Sorento ने किया डेब्यू, पैनोरमिक सनरूफ समेत कई सारे बेहतरीन फीचर्स, जानें पूरी डिटेल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.