ये भी पढ़ें- इस बहुत बड़े सपा नेता को शिवपाल ने प्रसपा में दिया बड़ा पद, जिम्मेदारी मिलते की इन्होंने की धमाकेदार घोषणा महेंद्र नाथ पांडे हटा दिए जाएंगे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पद से-
सुभासपा के अध्यक्ष व यूपी कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र नाथ पाण्डेय पर निशाना साधते हुए कहा कि आम चुनाव के बाद उनका (महेन्द्र नाथ पाण्डेय) बुरा हश्र होने वाला है। चुनाव के बाद महेन्द्र नाथ पाण्डेय को भाजपा अध्यक्ष पद से हटा दिया जाएगा। वह यहीं नहीं रुक और आगे कहा कि पाण्डेय का भी वही हश्र होगा, जो हाल लक्ष्मीकांत बाजपेयी का हुआ था।
ये भी पढ़ें- यूपी सरकार ने जारी की 2019 की छुट्टियों की पूरी सूची, जानिए कब-कब है अवकाश, किए गए बड़े बदलाव सीएम योगी पर लगाया यह आरोप- ओमप्रकाश राजभर ने यूपी सरकार व सीएम योगी पर हमला बोलते हुए कहा कि आम चुनाव नजदीक आ गया है। ऐसे में सरकार मुझे प्रलोबन दे रही व समझा रही है राजभर पैसा लेकर दूसरा मंत्रालय ले लो। लेकिन मुझे पैसा नहीं चाहिए। क्योंकि पिछड़ी जाति के 27 परसेंट आरक्षण में बंटवारा कराना ही मेरा लक्ष्य है।
ये भी पढ़ें- इस शब्द पर लगा प्रतिबंध, इस्तेमाल करने पर होगी बहुत बड़ी कार्रवाई, सीएम योगी के कहने पर भाजपा ने की घोषणा, इस खबर से मचा हड़कंप इसके लिए लड़ रहे सरकार से-
राजभर का कहना है कि यूपी में जितनी सुविधा अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति को मिलती है, उतनी सुविधा पिछड़ी व सामान्य जाति के बेटा- बेटियों को नहीं मिलती है। उन्होंने कहा कि सुविधा बढ़ाने के लिए वे व्यवस्था कराना चाहते हैं और इसी के लिए वे सरकार से लगातार लड़ रहे हैं।