scriptखनन राज्य मंत्री से मांग, अछल्दा रेलवे स्टेशन पर रुके मेमू पैसेंजर ट्रेन | Patrika News
औरैया

खनन राज्य मंत्री से मांग, अछल्दा रेलवे स्टेशन पर रुके मेमू पैसेंजर ट्रेन

जबकि कुछ वर्ष पहले तक यहां रात्रि में जनता एक्सप्रेस का ठहराव हुआ करता था, जिसे रेलवे ने बन्द कर दिया है।

औरैयाFeb 24, 2018 / 07:41 pm

Hariom Dwivedi

auraiya
1/3

प्रदेश सरकार की खनन मन्त्री का भाजपाइयों ने स्वागत कर अछल्दा रेलवे स्टेशन पर इटावा से आगरा चलने वाली मेमू पैसेंजर ट्रेन के ठहराव की मांग की। प्रदेश सरकार की खनन राज्य मन्त्री अर्चना पाण्डे का कस्बा के भारतीय जनता पार्टी के जिला मन्त्री संजय पोरवाल ने अपने आवास पर स्वागत कर जिले की समस्याओं से अवगत करवाया।

auraiya
2/3
auraiya
3/3

Hindi News / Photo Gallery / Auraiya / खनन राज्य मंत्री से मांग, अछल्दा रेलवे स्टेशन पर रुके मेमू पैसेंजर ट्रेन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.