ये भी पढ़ें- उपचुनाव में अखिलेश का इस पार्टी से गठबंधन तय, इतनी सीटों पर हो सकती है डील अन्य सीटों पर भी चुनाव होना बाकी- दरअसल जिन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं, उनमें अधिकतर विधायकों की मृत्यु हो चुकी है। दंतेवाड़ा, पाला और बदहरघाट सीट पर मौजूदा विधायकों के निधन की वजह से ही उपचुनाव कराने की जरूरत पड़ी है। वहीं हमीरपुर सीट पर भाजपा से विधायक रहे अशोक चंदेल को अजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। उन्हें अयोग्य घोषित किए जाने के बाद हमीरपुर सीट पर उपचुनाव करने की जरूरत बताई गई है। वहीं उत्तर प्रदेश की अन्य 12 अन्य विधानसभा सीटों पर भी उप चुनाव होंगे क्योंकि इनके अधिकतर विधायक इस वर्ष हुए लोकसभा चुनाव जीत गए थे, लेकिन इनकी तारीख कुछ और होगी। चुनाव आयोग द्वारा इन सीटों पर उपचुनाव की तारीख का ऐलान किया जाना अभी बाकी है।
ये भी पढ़ें- अरुण जेटली के निधन पर मुलायम सिंह यादव का आया सबसे बड़ा बयान यूपी की इन सीटों पर है होने हैं- जिन सीटों पर उपचुनाव होने हैं उनमें गोविंदनगर (कानपुर), लखनऊ कैंट, मानिकपुर (बांदा), रामपुर, गंगोह (सहारनपुर), इगलास (हाथरस), जैदपुर (बाराबंकी), टूंडला (अलीगढ़), बलहा (बहराइच), प्रतापगढ़, जलालपुर (अंबेडकरनगर) शामिल हैं।