औरैया

अखिलेश के बाद शिवपाल ने अयोध्या में सुरक्षा को लेकर दिया बड़ा बयान, राष्ट्रपति शासन की उठाई मांग

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की तरह अब प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के मुखिया शिवपाल सिंह यादव ने अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं।

औरैयाNov 24, 2018 / 09:55 pm

Abhishek Gupta

Akhilesh Shivpal

लखनऊ. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की तरह अब प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के मुखिया शिवपाल सिंह यादव ने अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। रविवार को विहिप के नेत्रत्व में होने वाली धर्मसभा में लाखों लोगों के जुटने पर शिवपाल ने चिंता जताई है और कोई अनहोनी न हो, इसके लिए उन्होंने कहा है कि राज्य में राष्ट्रपति शासन लगा दिया जाना चाहिए।
ये भी पढ़ें- अयोध्या जा रहे भाजपा सांसद को D-company से मिली धमकी, कहा बम से उड़ा दूंगा, राम मंदिर कभी नहीं बनेगा, प्रदेश भर में मचा हड़कंप

शिवपाल यादव ने दिया बयान-
पसपा लोहिया के संयोजक शिवपाल सिंह यादव ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए हैरान जताई और कहा कि आश्चर्य है कि अयोध्या में धारा 144 के बावजूद भीड़ को एकत्र होने दिया जा रहा है। किसी भी कीमत पर विवादित भूमि पर सर्वोच्च न्यायालय के आदेश की अवहेलना नहीं होनी चाहिए। उन्होंने आगे लिखा कि अगर राज्य व जिला प्रशासन स्थिति को नियंत्रित नहीं कर पा रहे हैं तो राज्य में राष्ट्रपति शासन लगा दिया जाना चाहिए।
ये भी पढ़ें- अयोध्या मामले के बीच शिवपाल ने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया को लेकर की धमाकेदार घोषणा, मुलायम को दिया बहुत बड़ा स्थान

अखिलेश भी कर चुके हैं मांग-

इससे पहले अखिलेश यादव अयोध्या में सेना तैनात करने की मांग कर चुके हैं, जिसका भाजपा सरकार में मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने समर्थन भी किया था। लेकिन अखिलेश यादव पर भाजपा ने खूब निशाना साधा।

Hindi News / Auraiya / अखिलेश के बाद शिवपाल ने अयोध्या में सुरक्षा को लेकर दिया बड़ा बयान, राष्ट्रपति शासन की उठाई मांग

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.