ये भी पढ़ें- Exit poll 2019 को देख सांसद ने कहा कहा- हम इतनी सीटें जीत रहे, यूपी समेत पूरे देश में पार्टी के मिल रही बढ़त गठबंधन यूपी में जीतेगी इतनी सीटें, भाजपा का होगा सफाया-
उन्होंने बताचीत में कहा कि पहले की तरह एग्जिट पोल पूरी तरह से गलत साबित होंगे और केंद्र में विपक्ष की ही सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि यूपी में गठबंधन को 60 से ज्यादा सीटों पर जीत मिलेगी और भाजपा का पूरे देश से सफाया हो जाएगा। उन्होंने कहा कि दो दिनों के नतीजे आ जाएंगे। संजय सिंह ने क अखिलेश यादव से मुलाकात को लेकर कहा कि हमारी बैठक नतीजों के बाद की रणनीति तय करने को लेकर हुई है। भाजपा व नरेंद्र मोदी-अमित शाह की जोड़ी को रोकना हमारा पहला उद्देश्य है।
ये भी पढ़ें- Exit Poll 2019: अखिलेश-मायावती का गठबंधन आया काम, सभी सर्वे में आई चौंकाने वाली तस्वीर 23 मई से पहले हो रही दलों में मुलाकात- 23 मई को आने वाले चुनावी परिणामों से पहले विपक्षी दलों में बैठकों का दौर जारी है। हाल में आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने अखिलेश व मायावती से मुलाकात की थी। बताया जा रहा है कि नायडू यूपी के दो क्षत्रपों को दिल्ली में सोनिया गांधी के नेत्तत्व में होने वाली मीटिंग में शामिल कराने के लिए हुई थी।