औरैया

राजस्थान में नहीं खुला था सपा का खाता, लेकिन इस प्रत्याशी ने भाजपा को छोड़ा पीछे और बसपा को दी कांटे की टक्कर

राजस्थान में अशोक गहलोत को मुख्यमंत्री बनाया गया है वहीं सचिन पायलट डिप्टी सीएम होंगे।

औरैयाDec 14, 2018 / 04:39 pm

Abhishek Gupta

Akhilesh Yadav

लखनऊ. पांच राज्यों में चुनाव के नतीजों के बाद छत्तीसगढ़ को छोड़ पांच राज्यों में सीएम का ऐलान भी हो हो गया। ताजा जानकारी के अनुसार राजस्थान में अशोक गहलोत को मुख्यमंत्री बनाया गया है वहीं सचिन पायलट डिप्टी सीएम होंगे। इसकी जानकारी सचिन पायलट ने प्रेस कांफ्रेस में दी।
ये भी पढ़ें- मध्यप्रदेश चुनाव में बेहतरीन प्रदर्शन के बीच सपा के लिए आई बड़े दुख की खबर, इन चार नेताओं की हुई मौत, भावुक अखिलेश ने दिया बयान

राजस्थान और मध्यप्रदेश में बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी का भी अहम रोल रहा, जहां बसपा ने कुल 8 सीटें व सपा ने एक सीट पर ही जीत हासिल की। हालांकि चुनाव में भाजपा और कांग्रेस में सीधी टक्कर देखने को मिली, लेकिन कुछ सीटों पर सपा और बसपा में भी अच्छा मुकाबला देखने को मिला।
ये भी पढ़ें- पीएम मोदी-सीएम योगी के आगमन से पहले यहां हुआ बड़ा हादसा, प्रशासन के फूले हाथ-पांव

इतने वोटों से बसपा को मिली जीत-

राजस्थान विधानसभा में चुनाव में 199 सीटों पर मतगणना हुई। इसमें भरतपुर जिले की नगर विधानसभा सीट पर सपा और बसपा के बीच अच्छी टक्कर देखने को मिली। लेकिन अंत में बसपा के वाजिद ने सपा के नेम सिंह को 25 हजार वोटों से हरा दिया था। चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक इस नगर विधानसभा सीट के परिणाम को देखा जाए तो बसपा के वाजिब अली को 62644, सपा के नेम सिंह को 37177 और भाजपा की अनीता सिंह 34946 वोटों के साथ तीसरे पायदान पर रहीं। आपको को बता दें कि बसपा ने राजस्थान में 6 सीटें जीती थीं इनमें बसपा उम्मीदवार चौ. दीपचंद खैरिया ने किशनगढ़बास, संदीप यादव ने तीजारा, जोगेंद्र अवाना ने नदबई, राजेंद्र गुढ़ा ने उदयपुरवाटी, वाजिद अली ने नगर सीट और लाखन सिंह मीणा ने किरौली विधानसभा सीट पर जीत का परचम लहराया है। तो वहीं सपा अपना खाता भी नहीं खोल पाई।
बहरहाल नतीजे आने के बाद अब इन आंकड़ों पर किसी का ध्यान जाए या न जाए, लेकिन अब हर किसी की नजर 2019 लोकसभा चुनाव पर है जिसमें सपा, कांग्रेस व बसपा के एक साथ आने की उम्मीद हैं। इसको लेकर जोर आजमाइश शुरू हो गई है।

Hindi News / Auraiya / राजस्थान में नहीं खुला था सपा का खाता, लेकिन इस प्रत्याशी ने भाजपा को छोड़ा पीछे और बसपा को दी कांटे की टक्कर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.