उत्तर प्रदेश के औरैया के बिधूना थाना क्षेत्र के चंदरपुर गांव में दरोगा दीपक कुमार के 58 वर्षीय पिता राजकुमार अपने घर में लहुलुहान अवस्था में मिले। घटना के समय घर वाले मांगलिक कार्यक्रम में गए थे। दूसरे दिन जब सुबह वह लौट के घर आए तो राजकुमार घर में लहुलुहान अवस्था में मिले। परिजन राजकुमार को अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मृतक परिजनों ने बताया कि घटना के समय घर के सभी सदस्य कल्याणपुर में गोद भराई कार्यक्रम में गए थे। राजकुमार अकेले घर में रह गए थे। उनको अकेला देख पड़ोसियों ने लाठी और डंडों से पिटाई कर दी। जिससे उनकी मौत हो गई।
छह के खिलाफ मुकदमा दर्ज
मृतक परिजनों में बताया कि शराब को लेकर दो दिन पहले पड़ोसियों के साथ झगड़ा हुआ था। इसी बात को लेकर राजकुमार की हत्या की गई है। मृतक राजकुमार के घर में दरोगा दीपक कुमार के अतिरिक्त दो बेटे और एक बेटी भी सिपाही है। एक बेटा रेलवे में नौकरी करता है। बिधूना कोतवाली प्रभारी रवि श्रीवास्तव ने बताया कि दीपक कुमार की तहरीर पर पुलिस ने आमोद, छुटकन, संजय, महेंद्र, राजवीर और शिव कुमारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।