ये भी पढ़ें- विवेक तिवारी हत्याकांड में कोर्ट का आया फैसला, सना खान के बयान को दी तरतीज, आरोपी प्रशांत चौधरी के लिए कहा यह नारों के बीच डिंपल ने काटा केक- अखिलेश भैया, डिम्पल भाभी जिंदाबाद के नारों से सपा कार्यालय गूंज उठा। इस बीच डिंपल ने केक काटा गया। इस अवसर पर महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष जरीना उस्मानी, महिला सभा की प्रदेश अध्यक्ष गीता सिंह, पूर्व मंत्री अरूणा कोरी, शीला सिंह ने डिम्पल यादव को केक खिलाया और उनको जन्मदिन की बधाई दी।
ये भी पढ़ें- मायावती के जन्मदिन पर सपा-बसपा के दिग्गजों ने एक साथ काटा केक, साथ में किया यह ऐलान डिंपल ने भरी भाजपा के खिलाफ हुंकार- डिम्पल यादव ने इस अवसर पर सभी को धन्यवाद देते हुए कहा कि वे उनका आशीर्वाद और शुभकामना लेने आई हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव में सबको मिलकर भाजपा को पराजित करना है। बसपा के साथ गठबंधन से एक स्वर्ण अवसर मिला है। इसमें कोई चूक नही होनी चाहिए।