15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Janmashtami Special : दही हांडी प्रतियोगिता में कान्हा के कान्हाओं ने मचाई धूम

कान्हा इण्टर नेशनल स्कूल में कृष्ण जन्म के पर्व पर दही हांडी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

2 min read
Google source verification
dahi handi pratiyogita on janmashtami 2018

बच्चों में जन्माष्टमी को लेकर बहूत ही उत्सुकता रहती है। खासकर बच्चों को इस मौके पर घर में और स्कूल में झांकी सजाने का भी आनन्द मिलता है। भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव पर सभी विद्यालयों में बच्चों को कृष्ण और राधा के रूप में देख बहुत मनमोहक लगता है।

dahi handi pratiyogita on janmashtami 2018

जन्मोत्सव का आयोजन जो हमारे हिंदू धर्म की संस्कृति को बताता है। स्कूल के अलावा जनपद के मंदिरों में भी बड़ी धूमधाम से जन्मोत्सव का आयोजन किया गया। वहीं इस दौरान विद्यालय की प्रधानाचार्या बीरावाला दुबे ने कहा की स्कूल में सांस्कृतिक आयोजन से बच्चों की प्रतिभा का निखार होता है।

dahi handi pratiyogita on janmashtami 2018

विद्यालय के शिक्षकों का विशेष योगदान रहा कान्हा के वाल रूपों के प्रदर्शन के वाद स्कूल के मैदान में दही हांडी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें स्कूल के चार हाउस टीमों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में क्रमशा ब्लू हाउस, रेड हाउस, ग्रीन हाउस ने स्थान पाया। वहीं कान्हा ड्रेस प्रदर्शन में क्रमश: यस दुबे, आर्यन शुक्ला, प्रारब्ध शंकर, श्रेयस शुक्ला आदि को पुरुस्कृत किया गया। कार्यक्रम के आयोजन में विद्यालय के शिक्षकों का विशेष योगदान रहा।