ये भी पढ़ें- सीएम योगी के भी आगे निकले ST आयोग अध्यक्ष, दिया करारा जवाब, कहा हनुमान जी दलित नहीं, इस जाति से हैं, मचा हड़कंप जारी हुआ यह आदेश- यूपी सरकार ने अपने आदेश में कहा है कि अगले साल जनवरी, फरवरी और मार्च में होने वाले कुंभ मेले के प्रमुख स्नानों के दौरान एक दिन पहले और एक दिन बाद शादी समारोह नहीं होंगे। यह आदेश प्रयागराज के सभी मैरेज हॉल को दिए गए हैं, जिसमें उस टाइम की सारी बुकिंग कैंसिल करने की बात कही गई है। आपको बता दें कि कुंभ में जनवरी माह में मकर सक्रांति और पौष पूर्णिमा स्नान है जबकि फरवरी में मौनी अमावस्या, बसंत पंचमी और माघी पूर्णिमा का स्नान है। वहीं मार्च माह में महाशिवरात्रि का स्नान होगा, जिसमें करोड़ों श्रद्धालु संगम में डुबकी लगाकर मोक्ष की कामना करेंगे।
ये भी पढ़ें- जन्मदिन समारोह के बाद मुलायम का शिवपाल की लखनऊ में महारैली में भी आना मुश्किल, सामने आई बड़ी वजह होटल संचालकों को भी हो रहा नुकसान- प्रयागराज शहर में सैकड़ों मैरिज हॉल व गेस्ट हाउस हैं। सरकार के इस आदेश के बाद जिनके घरों में शादी है, वहां हड़कंप मच गया। लोग परेशान हैं क्योंकि उन्होंने शादी की तैयारियों के चलते गेस्ट हाउस व होटल भी बुक करा दिए गए हैं। होटल मालिकों का रुपए दे दिए गए हैं। होटल द्वारा बुकिंस कैंसिल करने पर लोग उनसे लड़ने पर उतारू हो गए है। वहीं होटल संचालकों को भी भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है क्योंकि उन्हें रुपए वापस देने पड़ रहे हैं।