ये भी पढ़ें- मुलायम सिंह यादव की लोकसभा अध्यक्ष से मुलाकात के बाद आई बड़ी खबर, मिल सकती है यहां जगह
बुलंदशहर के डीएम पर है यह आरोप बुलंदशहर कलेक्टर आईएएस अधिकारी अभय सिंह के घर पर बुधवार को सीबीआई ने छापेमारी की है। यह छापेमारी उनके ऊपर लगे खनन घोटाले के आरोपों को लेकर की गई है। पूर्व में अखिलेश यादव के नेत्रत्व वाली सपा सरकार में अभय सिंह फतेहपुर के डीएम थे। इस दौरान उन पर अवैध रूप से खनन करवाने का आरोप लगा था। इस मामले की सीबीआई जांच कर रही है। बुलंदशहर के जिलाधिकारी के आवास से तलाशी के दौरान आईएएस के घर से सीबीआई को नोटों की कई गड्डियां मिलीं। इन गड्डियों को गिनवाने के लिए बाद में मशीन मंगवाई गई। लोगों को नोट गिनने वाली मशीन का पता तब लगा जब छापेमारी के दौरान एक गाड़ी डीएम के आवास से बाहर गई और कुछ देर बाद वापस लौटी। वापस लौटने के दौरान गाड़ी में नोट गिनने की मशीन देखी गई।
बुलंदशहर के डीएम पर है यह आरोप बुलंदशहर कलेक्टर आईएएस अधिकारी अभय सिंह के घर पर बुधवार को सीबीआई ने छापेमारी की है। यह छापेमारी उनके ऊपर लगे खनन घोटाले के आरोपों को लेकर की गई है। पूर्व में अखिलेश यादव के नेत्रत्व वाली सपा सरकार में अभय सिंह फतेहपुर के डीएम थे। इस दौरान उन पर अवैध रूप से खनन करवाने का आरोप लगा था। इस मामले की सीबीआई जांच कर रही है। बुलंदशहर के जिलाधिकारी के आवास से तलाशी के दौरान आईएएस के घर से सीबीआई को नोटों की कई गड्डियां मिलीं। इन गड्डियों को गिनवाने के लिए बाद में मशीन मंगवाई गई। लोगों को नोट गिनने वाली मशीन का पता तब लगा जब छापेमारी के दौरान एक गाड़ी डीएम के आवास से बाहर गई और कुछ देर बाद वापस लौटी। वापस लौटने के दौरान गाड़ी में नोट गिनने की मशीन देखी गई।
ये भी पढ़ें- राजनाथ सिंह के इन सख्त फैसलों ने बदल दी थी यूपी की राजनीति, सबने माना था उनका लोहा, इन मंत्रियों पर गिरी थी गाज सभी की एंट्री पर लगी रोक-
हमारे संवाददाता ने बताया कि सीबीआई की टीम सुबह-सुबह डीएम के आवास और कार्यालय पर पहुंची। यहां पर सभी लोगों के आने-जाने पर रोक लगा दी गई थी। केवल घरवालों के छोड़कर बाकी सभी के घर से बाहर जाने के लिए बोल दिया गया था। साथ ही गेट पर फोर्स तैनात कर दी गई थी। टीम ने लगभग चार घंटे तक आईएएस अभय सिंह से उनके आवास पर बंद कमरे में पूछताछ की। इस दौरान उनके घर को भी खंगाला गया। तलाशी के दौरान जो भी दस्तावेज मिले उन्हें पुलिस ने जब्त कर लिया है।
ये भी पढ़ें- राहुल गांधी को अमेठी दौरे से पहले योगी के मंत्री ने दिया जोरदार झटका, कहां – वायनाड में भी…. इस खबर से यूपी की राजनीति में हड़कंप बैंक के जीएम के आवास पर छापेमारी जारी-
इनके अलावा यूपी ग्रामीण बैंक के जनरल मैनेजर शैलेश रंजन के घर पर सुबह-सुबह सीबीआई टीम ने छापा मारा। मेरठ में पंजाब नेशनल बैंक के एजीएम रहे शैलेश इन दिनों यूपी ग्रामीण बैंक में महाप्रबन्धक के पद पर मुरादाबाद में तैनात हैं। सीबीआई ने उनके गंगा विहार स्थित इम्पीरियल ग्रीन के फ्लैट में छापे मारा है। सीबीआई टीम गाजियाबाद के नम्बरों की गाड़ियों से आई थी और गेट के बाहर गाड़ियां छोड़कर सीधे उनके फ्लैट पर गई और छापेमारी शुरू कर दी। जांच के दौरान दस्तावेजों को सीबीआई ने अपने कब्जे में ले लिया और उन्हें शहर छोड़कर न जाने की हिदायत दी।
12 ठिकानों पर की गई छापेमारी-
सीबीआई की टीम लखनऊ, बुलंदशहर, देवरिया, आजमगढ़, इलाहाबाद, फतेहपुर, नोएडा और गोरखपुर समेत 12 ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं। खनन मामले से जुड़े दो केस को लेकर यह छापेमारी चल रही है।
सीबीआई की टीम लखनऊ, बुलंदशहर, देवरिया, आजमगढ़, इलाहाबाद, फतेहपुर, नोएडा और गोरखपुर समेत 12 ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं। खनन मामले से जुड़े दो केस को लेकर यह छापेमारी चल रही है।