ये भी पढ़ें- सीबीआई के पहुंचते ही सेंगर की जेल में मचा हड़कंप, जेल अधिकारी को किया बाहर, आरोपी विधायक से अकेले की पूछताछ ये भी पढ़ें- सपा को तगड़ा झटका, नीरज शेखर के बाद अब इस राज्यसभा सांसद ने दिया इस्तीफा
मंच से कह दिया ऐसा- हरदोई में मल्लावा से विधायक आशीष सिंह आशु ने रेप के आरोप में सीतापुर जेल में बंद विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के लिए आदरणीय, शुभकामनाएं जैसे शब्द का इस्तेमाल करते हुए उनके जेल से जल्द बाहर निकलने की कामना की। उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा कि हमारे भाई ‘आदरणीय’ कुलदीप सिंह सेंगर मुश्किल वक़्त से गुज़र रहे हैं। यह समय का कालचक्र ही है जो आज कुलदीप सिंह सेंगर हमारे बीच नहीं है, लेकन वह जल्द ही हम सबके बीच होंगे और हमारा नेतृत्व करेंगे। शर्मनाक बात तो यह भी दिखी मंच पर आसील लोगों ने उनकी इस बात का ताली बजाकर स्वागत किया। सिर्फ यह नहीं बल्कि उसकी मंच पर कुलदीप सिंह की फोटो भी पोस्टरों में देखी गई। लेकिन इस पर किसी ने कोई टिप्पड़ी नहीं की। यहां तक नव निर्वाचित अध्यक्ष को शपथ दिलाने वाले और मंच पर मौजूद रहे एसडीएम अनिल सिंह ने भी इसे अनदेखा किया।
ये भी पढ़ें- इस प्रदेश के सीएम ने उन्नाव रेप पीड़िता व परिजनों से को दिया बड़ा ऑफर, तो सीेएम योगी ने पहली बार मामले पर दिया बयान, दिया करारा जवाब लोग हैरत में-
आशीष सिंह के इस बयान के बाद भाजपा में जहां हड़कंप मच गया है, वहीं विपक्ष उन्हें घेरने में लग गया है। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायलर हो रहा है। लोग हैरत में हैं कि एक गैगरेप पीड़िता जिसके एक-एक परिवार के सारे सदस्य खत्म हो रहे है, जो खुद अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही है, उसके आरोपी के समर्थन में एक अन्य विधायक आदरणीय शब्दों का इस्तेमाल कैसे कर सकता है। वह भी उस पार्टी का विधायक, जो बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं, नारी सशक्तिकरण की बात करती है, जो महिलाओं के खिलाफ अपराध को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाती है। मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है और अभी तक मामले पर फैसला नहीं आया है, लेकिन भाजपा के कुछ सदस्य इसकी गंभीरता से बेफिक्र हैं और ऐसे बयान देने से वे पीछे नहीं हट रहे। अब देखना यह है कि पार्टी क्या इस विधायक के खिलाफ कोई कार्रवाई करती है।