औरैया

Auraiya Weather:24 घंटे के अंदर बदलेगा मौसम का मिजाज होगी जमकर बारिश

IMD Weather : उत्तर प्रदेश के 30 जिलों में 24 घंटे के अंदर मौसम तेजी के साथ बदलने जा रहा है। जिसको लेकर अलर्ट जारी किया गया है।

औरैयाAug 05, 2023 / 08:11 pm

Avanish Kumar

Auraiya Weather:24 घंटे के अंदर बदलेगा मौसम का मिजाज होगी जमकर बारिश

IMD Weather : उत्तर प्रदेश के 30 जिलों में 24 घंटे के अंदर मौसम तेजी के साथ करवट बदलने जा रहा है। रुक-रुक कर हुई बारिश के बाद भीषण उमस और गर्मी की मार झेल रहे लोगों को रविवार देर शाम से राहत मिल जाएगी। जिसको लेकर #IMD ने चेतावनी भी जारी करी है।
बताते चलें कि शनिवार को छिटपुट बादलों की आवाजाही के साथ धूप से चिपचिपी गर्मी का मौसम कानपुर, बांदा,औरैया समेत आसपास के जिलों में भी बना रहा। वहीं, बुंदेलखंड क्षेत्र और उत्तराखंड से सटे कुछ जिलों में अच्छी बारिश भी दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार देर रात्रि से कानपुर, लखनऊ समेत पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। वहीं, रविवार देर शाम से प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में झमाझम बारिश के आसार नजर आ रहे हैं।
मौसम वैज्ञानिक एस एन सुनील पांडेय ने बताया कि शनिवार को यूपी में अधिकतम (डिग्री.से.) : 33.2 (+0.2), न्यूनतम तापमान (डिग्री.से.) : 26.0 (+0.4), सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम : 88 प्रतिशत, सापेक्षिक आर्द्रता न्यूनतम : 67 प्रतिशत, हवा की औसत गति : 5.0 कि.मी./घंटा, हवा की दिशा- उत्तर-पश्चिम, वर्षा (मि.मी.) : 0.0 दर्ज किया गया है। इस साथ ही भारतीय मौसम विज्ञान विभाग से प्राप्त मौसम पूर्वानुमान के अनुसार,अगले पांच दिनों में हल्के बादल छाए रहने के कारण दिनांक 5- 9 अगस्त 2023 के मध्य मेघ गर्जना एवं बज्रपात के साथ स्थानीय स्तर पर हल्की से मध्यम बर्षा होने की संभावना है।

Hindi News / Auraiya / Auraiya Weather:24 घंटे के अंदर बदलेगा मौसम का मिजाज होगी जमकर बारिश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.