औरैया

मुंह में कपड़ा ठूंसकर झाड़ियों में घसीटा, फिर किया रेप, ग्रामीणों ने किया चौंकाने वाला खुलासा

जिला औरैया और कस्बा बिधूना। एक लड़की जंगल में लकड़ी बीनने को जाती है और उसके साथ वहां ऐसी घटना होती है जिसका उसको सपने में भी अंदाजा नहीं था। लड़की पर एक लड़के की नीयत खराब हो जाती है और फिर…। आइए आपको बताते हैं क्या है पूरी घटना।

औरैयाDec 30, 2024 / 08:09 pm

Prateek Pandey

औरैया के बिधूना कस्बे में लकड़ी बीनने गई किशोरी से रेप की घटना सामने आ रही है। इस घटना के बारे में ग्रामीणों ने जो खुलासे किए हैं उसे सुनकर सभी हैरान हैं। बताया जा रहा है कि आरोपी की नियत पहले से ही उस लड़की के प्रति खराब थी। आरोपी कई दिनों से लड़की के अकेले होने की फिराक में था ताकि उसे अपनी हवस का शिकार बना सके। ग्रामीणों की मानें तो वह अक्सर मुर्गी फार्म के लिए पानी भरने लड़की के घर के पास लगे हैंडपंप पर आता था और उसके घर के बाहर चक्कर भी लगाया करता था।
यह भी पढ़ें

दोस्त ही बन गया जानी दुश्मन, हत्या की वजह जान चौंक उठे लोग, शव देख पोस्टमार्टमकर्मी हुए हैरान

मौके की तलाश में था आरोपी

आरोपी को हर वक्त मौके की तलाश थी। रिश्तेदारों की मानें तो सात साल पहले बीमारी के चलते लड़की के पिता का देहांत हो गया था और तभी से किशोरी मामा-मामी के साथ रह रही थी। रोज की तरह लड़की जंगल में लकड़ी बीनने उनके साथ जाया करती थी। लकड़ी बीनते-बीनते वह कुछ आगे जा निकली। तभी युवक को मौका मिल गया।

मौका मिलते ही दबोचा, मुंह में कपड़ा ठूंसकर झाड़ियों में घसीटा

कोतवाली में दर्ज की गई तहरीर में बताया गया है कि मामा मामी के साथ रह रही लड़की शनिवार की दोपहर मामी और ममेरे भाइयों के साथ लकड़ी बीनने गई थी। जंगल के पास ही मुर्गी फार्म पर काम करने वाला हरिओम यादव मौके पर पहुंच गया। लड़की को अकेला पाकर हरिओम ने मुंह में कपड़ा ठूंसकर झाड़ियों में घसीट ले गया और दुष्कर्म किया।
यह भी पढ़ें

नए साल पर इन सरकारी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, सीएम योगी ने दिया बड़ा तोहफा

चीख पुकार की आवाज सुन मामा मामी मौके पर पहुंचे तो आरोपी वहां से भाग निकला। पीड़िता के मुंह से कपड़ा हटाकर उसके हाथ-पैर खोल घर ले आया गया और मां को बुलाकर सभी कोतवाली पहुंचे।

बहन की तहरीर पर दर्ज हुआ मुकदमा

सीएचसी में पीड़िता का मेडिकल कराया गया जहां हालत ठीक ना देखते हुए उसे मेडिकल कॉलेज चिचौली भेज दिया गया। फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। बिधूना कोतवाल रवि श्रीवास्तव ने बताया कि पीड़िता की बहन की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। मामले में एक्शन लेते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Auraiya / मुंह में कपड़ा ठूंसकर झाड़ियों में घसीटा, फिर किया रेप, ग्रामीणों ने किया चौंकाने वाला खुलासा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.