डिप्टी सीएमओ की दूसरी पत्नी थीं मृतका सृष्टि
सीएचसी से जिला अस्पताल हुआ था ट्रांसफर डॉ विक्रम स्वरूप कानपुर देहात के रहने वाले हैं। वह 5 साल पहले अजीतमल सीएचसी में तैनात थे। वह एक साल से डिप्टी सीएमओ के पद पर हैं। इसके चलते वह अभी भी अजीतमल कस्बे की सरकारी कॉलोनी की दूसरी मंजिल पर बने दो कमरों के आवास में रहते हैं। डॉ विक्रम स्वरूप ने अपनी पहली पत्नी से विवाद के बाद तलाक ले लिया था।इसके बाद उन्होंने सृष्टि (46) के साथ दूसरी शादी की थी। सृष्टि आगरा की रहने वाली थीं। अजीतमल में वह सृष्टि के ही साथ रह रहे थे। दूसरी पत्नी से कोई बच्चे नहीं हैं। उनकी पत्नी की तबीयत काफी दिनों से खराब थी, जिससे वह चलने-फिरने में भी लाचार थीं।
डायल 112 पर पत्नी के सुसाइड की सूचना दिए डिप्टी सीएमओ
डिप्टी सीएमओ ने दी सुसाइड की सूचना बुधवार को डा. विक्रम स्वरूप ने 112 पर सूचना दी कि उनकी पत्नी ने आत्महत्या कर ली है। जब मौके पर पुलिस पहुंची, तो उनकी पत्नी सृष्टि का शव जमीन पर पड़ा था। सिर पर चोट के निशान थे। जमीन पर खून गिरा हुआ था। चूड़ियां भी टूटी पड़ीं थी। एक चप्पल, सिरिंज और नीडल पड़ी थी।पत्नी को घर में छोड़कर ताला लगाकर चले गए डॉ. विक्रम स्वरूप ने बताया, मंगलवार को उनके पिता की तबीयत खराब थी, जिन्हें दिखाने जाना था। तभी पत्नी सृष्टि बेड से गिर गई थी। भारी वजन होने के चलते वह उनको उठा नहीं सके। इस कारण उन्होंने यह कहते हुए छोड़ दिया कि जब सही हो जाओ तो उठ जाना। इसके बाद वह घर में बाहर से ताला लगा कर अपने पिता को दिखाने चले गए थे।
जांच के बाद होगी स्थिति साफ
बुधवार को जब वह वापस आए तो उन्हें पत्नी मृत अवस्था में पड़ी मिली। सूचना पर कोतवाली प्रभारी राजकुमार फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत का कारण साफ होगा। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। जांच और शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।