ये भी पढ़ें- रायबरेली जेल कांड के बाद लखनऊ समेत यूपी के कई जेलों के अधिकारियों के हुए तबादले, देखें पूरी लिस्ट अखिलेश ने कहा यह- एक न्यूज चैनल से बाचतीच जब उनसे पूछा गया कि क्या वो डिंपल यादव को दोबारा चुनावी मैदान में उतारेंगे, तो इसके जवाब में अखिलेश यादव ने कहा कि अगर लोग चाहते हैं तो डिंपल को चुनाव लड़ा सकते हैं। हालांकि अखिलेश यादव उनके किस सीट से चुनाव लड़वाएंगे, इस पर वे चुप्पी साध गए। पूर्व में अखिलेश यादव के डिंपल को चुनावी मैदान में न उतारने के बयान के बाद माना जा रहा था कि वे खुद कन्नौज सीट से चुनाव लड़ सकते हैं, लेकिन शिवपाल के पार्टी बनाने के बाद बदलते समीकरण को देखते हुए सपा अध्यक्ष क्या रणनीति अपनाते है यह देखना होगा।
ये भी पढ़ें- यूपी कानून मंत्री ने राजभर को दिया बहुत बड़ा झटका, उनके बयानों से पकड़ ली ऐसी बात जिस पर नहीं गया था किसी का ध्यान, याद दिला दी उनकी जगह कन्नौज से आदित्य भी लड़ सकते हैं चुनाव-
वहीं शिवपाल यादव की नवनिर्मित प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के राष्ट्रीय महासचिव आदित्य यादव के कन्नौज से चुनाव लड़ने की चर्चाएं भी खूब हो रही है। उन्होंने ही इसके संकेत दिए थे। एक बयान में उन्होंने कहा था कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी व नेत्रत्व इसका फैसला करेगा कि वो कन्नौज से चुनाव लड़ेगा या किसी और सीट से।