खाद लेने घंटो लाइन में लग इंतजार करना पड़ रहा किसानों को
समिति अधिकारी कर रहे मनमानी
रीवा
समितियों अधिकारियों की मनमानी के चलते किसानों को घंटो लाइन में खड़ा होकर खाद के लिए इंतजार करना पड़ रहा है। अधिकारी है कि सुधारने का नाम नहीं ले रहे। सुबह समिति खोलने के बजाए दोपहर को पहुंच रहे। नईगढ़ी व अमलिया समिति में सुबह से किसान लाइन पर खड़े है।
दरअसल, खाद की किल्ल के चलते किसानों सुबह से समिति के बाहर आ कर लाइन में लग जाते है ताकि समय व खाद मिल सके। लेकिन नईगढ़ी व अमहिया समिति के अधिकारी सुबह से पहुंचने के बजाए दोपहर तक पहुंच रहे है। जिनके चलते किसान खाद के लिए दिनभर परेशान होते है।
Hindi News / Bhopal / खाद लेने घंटो लाइन में लग इंतजार करना पड़ रहा किसानों को