scriptखाद लेने घंटो लाइन में लग इंतजार करना पड़ रहा किसानों को | Had to wait in line for hours to take manure to farmers | Patrika News
भोपाल

खाद लेने घंटो लाइन में लग इंतजार करना पड़ रहा किसानों को

समिति अधिकारी कर रहे मनमानी

भोपालNov 02, 2015 / 03:13 pm

suresh mishra

रीवा
समितियों अधिकारियों की मनमानी के चलते किसानों को घंटो लाइन में खड़ा होकर खाद के लिए इंतजार करना पड़ रहा है। अधिकारी है कि सुधारने का नाम नहीं ले रहे। सुबह समिति खोलने के बजाए दोपहर को पहुंच रहे। नईगढ़ी व अमलिया समिति में सुबह से किसान लाइन पर खड़े है।
दरअसल, खाद की किल्ल के चलते किसानों सुबह से समिति के बाहर आ कर लाइन में लग जाते है ताकि समय व खाद मिल सके। लेकिन नईगढ़ी व अमहिया समिति के अधिकारी सुबह से पहुंचने के बजाए दोपहर तक पहुंच रहे है। जिनके चलते किसान खाद के लिए दिनभर परेशान होते है।

Hindi News / Bhopal / खाद लेने घंटो लाइन में लग इंतजार करना पड़ रहा किसानों को

ट्रेंडिंग वीडियो