नेशनल अवार्ड प्राप्त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू के अनुसार सूर्य की परिक्रमा करता शुक्र या वीनस आगामी दो सप्ताह तक आकाश में अपनी खास पहचान दिखाने जा रहा है। शुक्रवार 10 जनवरी को इसका सूर्य से कोणीय सेपरेशन बढ़ता जाएगा, इसे खगोल विज्ञान में ग्रेटेस्ट ईलॉंगैशन ईस्ट कहा जाता है । इस समय वीनस का क्षितिज से कोण 43 डिग्री होगा ।
सारिका ने बताया कि अगले दो सप्ताह में वीनस का पृथ्वी के क्षितिज से बनने वाला कोण बढ़ता जाएगा और यह 23 जनवरी को सबसे अधिक होगा। इस समय यह कोण बढ़कर 44 डिग्री हो जाएगा । इसे हाईएस्ट एल्टीटयूड इन दी इवनिंग स्काई कहा जाता है । इस समय स्काईवाचर्स के लिए इसे देखने को सबसे अच्छा मौका होगा।
ये भी पढ़ेंः Weekly Horoscope 12 To 18 January: मेष, वृषभ समेत 3 राशियों के लिए गुडलक लिए हुए है नया सप्ताह, साप्ताहिक राशिफल में आप भी जानें अपना भविष्य
सारिका के अनुसार शुक्र कभी भी आकाश में अपनी उंचाई बढ़ाते हुए सिर के ठीक उपर मध्यरात्रि में नहीं आता है । एक निश्चित उंचाई तक पहुंचकर वह वापस नीचे क्षितिज की तरफ लौटता दिखता है । इसका कारण यह है कि यह पृथ्वी की कक्षा के अंदर है । इसलिए सूर्यास्त के बाद लगभग 4 घंटे तक ही दिखकर डूब जाता है। लेकिन आज ऐसा मौका होगा कि सूर्य और चंद्रमा के बाद तीसरा सबसे चमकीला खगोलीय पिंड शुक्र 10 जनवरी की शाम को पश्चिम आकाश में अपनी ऊंचाई और चमक को बढ़ाता नजर आएगा।
सूर्यास्त के 4 घंटे ही दिखेगा शुक्र
सारिका के अनुसार शुक्र कभी भी आकाश में अपनी उंचाई बढ़ाते हुए सिर के ठीक उपर मध्यरात्रि में नहीं आता है । एक निश्चित उंचाई तक पहुंचकर वह वापस नीचे क्षितिज की तरफ लौटता दिखता है । इसका कारण यह है कि यह पृथ्वी की कक्षा के अंदर है । इसलिए सूर्यास्त के बाद लगभग 4 घंटे तक ही दिखकर डूब जाता है। लेकिन आज ऐसा मौका होगा कि सूर्य और चंद्रमा के बाद तीसरा सबसे चमकीला खगोलीय पिंड शुक्र 10 जनवरी की शाम को पश्चिम आकाश में अपनी ऊंचाई और चमक को बढ़ाता नजर आएगा।
इन तीन राशियों को लाभ
श्रीमहादेव गिरि संस्कृत महाविद्यालय देवलचौड़ हल्द्वानी के प्राचार्य ज्योतिषी डॉ. नवीन चंद्र जोशी का कहना है कि शुक्र का सूर्य से कोणीय सेपरेशन इसकी चमक तो बढ़ाएगा ही, राशियों पर भी असर डालेगा। डॉ. जोशी के अनुसार शुक्र इस समय शनि की कुंभ राशि में गोचर कर रहे हैं जो शनि की राशि है। इसलिए कुंभ राशि सहित मीन तुला और वृषभ राशि के लिए यह परिवर्तन शुभ रहेगा। ये भी पढ़ेंः Kalpvas Ke Niyam: महाकुंभ में तपस्या करेंगी स्टीव जॉब्स की वाइफ, कल्पवास में इन 21 कठिन नियमों को करना होगा फॉलो
शुक्र के कुंभ राशि में रहने से धन सम्पदा में वृद्धि होगी, लेकिन साथ में शुक्र शनि की युति रोग को बढ़ावा देगा । पश्चिम देशों में युद्ध तनाव और आपदाओं के योग बन सकते हैं।
शुक्र के कुंभ राशि में रहने से धन सम्पदा में वृद्धि होगी, लेकिन साथ में शुक्र शनि की युति रोग को बढ़ावा देगा । पश्चिम देशों में युद्ध तनाव और आपदाओं के योग बन सकते हैं।
Hindi News / Astrology and Spirituality / शुक्र की चमक बढ़ने के साथ चमकेगी 3 राशियों की किस्मत, जानें ग्रेटेस्ट ईलॉंगैशन ईस्ट का क्या होगा असर