मकर राशि में सूर्य गोचर का मेष राशि पर प्रभाव (Surya Gochar Effect)
मकर राशि में सूर्य का गोचर मेष राशि वालों के पेशेवर जीवन में नई ऊर्जा और सकारात्मकता लेकर आएगा। इस समय मेष राशि वाले कार्यक्षेत्र में अधिक समर्पण और उत्साह के साथ काम करेंगे। कार्यस्थल पर सभी की अपेक्षाओं पर खरे उतरेंगे। मकर राशि में सूर्य गोचर मेष राशि वालों को मेहनत, रचनात्मकता के लिए नई पहचान और आर्थिक लाभ दिला सकता है। इस समय मेष राशि वालों कों सूर्य दोष को दूर करने के लिए रविवार को आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करना चाहिए।सूर्य राशि परिवर्तन का कर्क राशि पर प्रभाव (Surya Gochar Effect Kark)
मकर राशि में सूर्य राशि परिवर्तन कर्क राशि वालों को व्यवसाय में साझेदारी और सहयोग के माध्यम से उन्नति दिलाएगा। हालांकि जल्दबाजी में कोई निर्णय लेने से बचें। जीवनसाथी अधिक समय साथ बिताने की इच्छा व्यक्त करेगा। इससे अधिक समय घर में बिताने का प्रयास करेंगे। सूर्य को मजबूत बनाने और सकारात्मक ऊर्जा बढ़ाने के लिए रोज सुबह और शाम गायत्री मंत्र का जाप करें।मकर राशि में सूर्य गोचर कन्या राशि पर डालेगा प्रभाव (Surya Gochar Effect Kanya)
मकर राशि में सूर्य गोचर कन्या राशि वालों को जीवन के कुछ क्षेत्रों में अभूतपूर्व सफलता दिला सकता है। इस समय मकर राशि वालों का प्रेम जीवन की नई ऊंचाई को छुएगा। पार्टनर रिश्ते को मजबूत करने के लिए अपना असर दिखाएगा। घर में बच्चों की उपलब्धियां आपको गौरवान्वित करेंगी। सूर्य की सकारात्मक ऊर्जा बढ़ाने के लिए अपने घर के मंदिर में सूर्य यंत्र स्थापित करें। ये भी पढ़ेंः Budh Gochar January: 24 जनवरी तक 7 राशियों को नौकरी और बिजनेस में फायदा, जानें कौन हैं ये लकी राशियां
सूर्य राशि परिवर्तन मकर राशि में भ्रमण के दौरान धनु राशि वालों के गृह जीवन में बदलाव ला सकता है। अगले एक माह तक धनु राशि वालों की वाणी में थोड़ी कठोरता और आक्रामकता रह सकती है। हालांकि पारिवारिक जीवन समृद्ध और खुशहाल रहेगा। इस समय शिवजी की पूजा, शिवलिंग का जलाभिषेक या दुग्धाभिषेक सूर्य के प्रभाव को संतुलित करेगा।
सूर्य राशि परिवर्तन का धनु राशि पर प्रभाव (Surya Gochar Effect Dhanu)
सूर्य राशि परिवर्तन मकर राशि में भ्रमण के दौरान धनु राशि वालों के गृह जीवन में बदलाव ला सकता है। अगले एक माह तक धनु राशि वालों की वाणी में थोड़ी कठोरता और आक्रामकता रह सकती है। हालांकि पारिवारिक जीवन समृद्ध और खुशहाल रहेगा। इस समय शिवजी की पूजा, शिवलिंग का जलाभिषेक या दुग्धाभिषेक सूर्य के प्रभाव को संतुलित करेगा।मकर राशि में सूर्य का भ्रमण का प्रभाव (Surya Gochar Makar Effect)
मकर शनि की राशि है और शनि सूर्य पुत्र हैं। ऐसे में मकर राशि में सूर्य का भ्रमण सबसे अधिक इसी राशि के लोगों को प्रभावित करेगा। इस समय मकर राशि वालों को भाग्य का साथ मिलेगा। मकर राशि वालों के बॉस और आला अधिकारियों के साथ संबंध मजबूत होंगे। यदि सरकार से संबंधित कोई कार्य रूका हुआ था। इस समय समस्या का समाधान हो सकता है। रोज सूर्य स्नान करें। इसके लिए ध्यान मुद्रा में आंखें बंद करके पहले शरीर के सामने वाले भाग को सूर्य के सामने रखें, फिर पीछे मुड़कर शरीर के पिछले भाग को सूर्य की ऊर्जा में रखें। ये भी पढ़ेंः Shani Rashi Parivartan 2025: ढाई साल बाद होगा शनि का राशि परिवर्तन, मिथुन, कर्क समेत 8 राशियों को मिलेगा धन वैभव, पद प्रतिष्ठा
कुंभ राशि पर सूर्य राशि परिवर्तन का प्रभाव (Surya Gochar Effect Kumbh)
कुंभ राशि वालों को सूर्य राशि परिवर्तन के कारण विदेश से अच्छी खबर मिल सकती है। अगले एक माह तक कुंभ राशि वाले विदेशों से नाम कमाएंगे। यदि आपका कार्यक्षेत्र विदेशी ग्राहकों या परियोजनाओं से जुड़ा है तो यह समय आपके लिए बहुत लाभकारी साबित होगा। हालांकि खर्च बढ़ सकते हैं, लेकिन यह खर्च आपके व्यक्तिगत और व्यावसायिक विकास के लिए होगा। सूर्य को प्रसन्न करने के लिए मांसाहारी भोजन से बचें। ये भी पढ़ेंः Yearly Tarot Reading Scorpio: वृश्चिक राशि टैरो राशिफल में जानिए आपके लिए कैसा है नया साल, धन और लव लाइफ के खास संकेत