scriptShukra Ast 2024: इस डेट से 5 राशियों को लगेगी बड़ी चपत, शुक्र अस्त का जानें क्या होगा प्रभाव | Shukra Ast 2024: 5 zodiac signs will suffer a big loss from this date, know what will be the effect of Shukra Ast | Patrika News
धर्म/ज्योतिष

Shukra Ast 2024: इस डेट से 5 राशियों को लगेगी बड़ी चपत, शुक्र अस्त का जानें क्या होगा प्रभाव

Shukra Ast 2024: सुख समृद्धि के कारक शुक्र का गोचर मेष राशि में 28 अप्रैल 2024 को सुबह 07. 27 बजे होना है। इसके बाद शुक्र प्रभावहीन हो जाएगा। यह शुक्र अस्‍त जीवन के हर पहलू को प्रभावित करेगा। मेष राशि में शुक्र अस्‍त होने से कुछ राशियों को अच्‍छा परिणाम मिलेगा तो कुछ को प्रेम और आर्थिक जीवन में समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। कुछ राशियों की आर्थिक स्थिति प्रभावित होगी। आइये जानते हैं शुक्र अस्त से किन राशियों की जेब खाली हो जाएगी।

Apr 23, 2024 / 09:45 pm

Pravin Pandey

Shukra Ast Mesh Rashi April 2024

शुक्र अस्त होकर जानें जेब पर डालेंगे क्या असर

वृषभ राशि

ज्योतिष के अनुसार शुक्र अस्त से वृषभ राशि के लोगों की आर्थिक जिम्‍मेदारियां बढ़ सकती हैं। अपनी जिम्‍मेदारियों को पूरा न कर पाने से मन चिंता से घिर सकता है। इस समय आप अपनी और अपने परिवार की जरूरतों को पूरा करने में असफल हो जाएंगे। आपके परिवार में किसी सदस्‍य की सेहत खराब हो सकती है और उनके इलाज पर धन खर्च करना पड़ सकता है। आपके लिए इस समय धन की बचत मुश्किल होगी। इसके अलावा आपकी आय के स्रोत भी सीमित या कम हो सकते हैं।

कर्क राशि

शुक्र के मेष राशि में अस्‍त होने से कर्क राशि के लोगों के खर्च बढ़ जाएंगे। आय कम होने और खर्च बढ़ने से आपकी परेशानी बढ़ेगी।कम पैसों के कारण लक्ष्‍य पाने में दिक्कत होगी। शुक्र अस्त के समय कर्क राशि वालों के लिए धन हानि के योग बन रहे हैं। पैसों की तंगी के कारण उधार लेना पड़ सकता है। आपको अपने और अपने परिवार के सपनों को पूरा करने में पैसों की कमी महसूस होगी। हालांकि, आप अपने परिवार की सामान्‍य जरूरतों को पूरा कर पाएंगे।

ये भी पढ़ेंः

Budh Rashi Parivartan: बुध 5 राशियों की बदलेंगे तकदीर, सीधी चाल से बनाएंगे मालामाल, देंगे नौकरी और प्रमोशन, जानें कब से होगा बदलाव

तुला राशि

शुक्र के अस्‍त होने पर तुला राशि के लोगों को धन के मामले में संभलकर रहना चाहिए। इस समय आपके खर्च बढ़ेंगे। आप इस समय जितना भी पैसा कमाएंगे, उससे आपको अपनी जरूरतों को पूरा कर पाने में दिक्‍कत होगी। इसके साथ ही आप इस दौरान अपनी आर्थिक स्थिति को लेकर असंतुष्‍ट हो सकते हैं। आपको समझ नहीं आएगा कि अपने खर्चों और बचत के बीच तालमेल कैसे बिठाएं। आपको यात्रा करते समय भी सावधान रहने की आवश्‍यकता है वर्ना आपको इस दौरान धन हानि हो सकती है।

वृश्चिक राशि

मेष राशि में शुक्र अस्त होने से वृश्चिक राशि वालों ने अब तक जो भी बचत की है, उसे खर्च करना पड़ सकता है। आशंका है कि इस समय अपने खर्चों को पूरा करने के लिए उधार लेने पड़ सकते हैं। इस समय खर्च में बढ़ोतरी भी देखने को मिलेगी। खर्चों को देखकर और जरूरतों को पूरा न कर पाने से आप चिंतित रहेंगे। इस समय आपके जो भी खर्च होंगे, वे व्‍यर्थ के होंगे।

मीन राशि

शुक्र अस्त के समय मीन राशि के लोगों के खर्च आय से अधिक होंगे। आप धन कमाने और आय के स्रोतों को बढ़ाने का प्रयास करेंगे लेकिन सफलता की संभावना कम है। आपके लिए अचानक धन हानि के योग भी हैं। इसलिए बेहतर होगा कि आप शुक्र के मेष राशि में अस्‍त होने के दौरान पैसों के मामले में सतर्क रहें। आ पर आर्थिक बोझ बढ़ सकता है और इस वजह से आप चिंतित रह सकते हैं।

Home / Astrology and Spirituality / Shukra Ast 2024: इस डेट से 5 राशियों को लगेगी बड़ी चपत, शुक्र अस्त का जानें क्या होगा प्रभाव

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो