Shardiya Navratri 2024
ज्योतिषाचार्य पं. दामोदर प्रसाद शर्मा और पं. मोहनलाल शर्मा ने बताया कि शनिवार-रविवार को तृतीया तिथि की वृद्धि के कारण माता की आराधना नौ के बजाय दस दिनों तक होगी। आगामी दिनों में वाहन, ज्वैलरी, और प्रॉपर्टी की खरीद-फरोत के लिए शुभ योग रहेगा। यह भी पढ़ें : Shardiya Navratri 2024: कलश स्थापना करने वाले भूलकर भी न करें ये 5 गलती, माता रानी हो जाएंगी नाराज Shardiya Navratri 2024 : सुबह से परकोटा के बाजारों में लोगों की भीड़ नजर आई। जयंती मार्केट में विशेष सजावट की गई। वाहनों से लेकर ज्वैलरी शोरूमों पर ग्राहकों की आवाजाही रात तक रही। प्रॉपर्टी की खरीद-फरोत के साथ नए व्यवसाय शुरू किए गए। मोतीडूंगरी गणेश मंदिर में सुबह से नए खरीदे गए दोपहिया और चौपहिया वाहनों की पूजा के लिए कतारें रही। मंदिर में पूजन की विशेष व्यवस्था की गई है।