भारतीय न्याय प्रणाली में ऐतिहासिक परिवर्तन
नवग्रह में शनि को न्याय का अधिपति कहा जाता है। शनि जब अपनी ही राशि में वक्री होते हैं तो न्याय से जुड़े क्षेत्र में ऐतिहासिक संशोधन की स्थिति बनती है और बहुत सारे परिवर्तन न्याय प्रणाली में इन दिनों दिखाई दिए भी हैं। इसका शुरुआती प्रभाव भारतीय दंड संहिता के संबंध में हुए संशोधन के रूप में लिया जा सकता है।कॉर्पोरेट और राजनीतिक जगत में उतार-चढ़ाव
कॉर्पोरेट वर्ल्ड में शनि के वक्तृत्व काल का बड़ा प्रभाव माना जाता है। कीमतों में उतार-चढ़ाव, लाभ-हानि की स्थिति भी इनके वक्री मार्गी से संबंधित होती है। ऑटोमोबाइल के कॉन्सेप्ट 3 महीने में नए वेरिएशन और फीचर के साथ लागू होंगे जो संभवतः डीजल-पेट्रोल से मुक्त होकर नेचुरल कॉन्सेप्ट पर काम करेंगे। व्हीकल एक्ट में भी परिवर्तन आएगा। कपड़ा, लकड़ी, लोहा, तेल, रासायनिक पदार्थ सेक्टर भी प्रभावित होंगे। राजनीतिक संगठनों में वैचारिक विषमता का प्रभाव रहेगा, जिसके कारण मुक्त या स्वतंत्र कार्य प्रणाली आंशिक तौर पर प्रभावित होगी।12 राशि पर इस प्रकार का रहेगा असर
मेष – रुके कार्य में प्रगति के योग बन रहे हैं प्रयास करें।वृषभ – बड़े पद की प्राप्ति का योग है।
मिथुन – भाग्य का सहयोग प्राप्त हो सकेगा।
सिंह – विशेष कार्य के लिए यात्रा तथा व्यवसाय योजना का प्रस्ताव मिलेगा।
कन्या – कुछ स्थानों पर मौन रहने की आवश्यकता होगी।
वृश्चिक – संपत्ति के मामलों में मध्यस्थता सहयोग करेगी।
धनु – प्रतिक्षित कार्य अथवा आर्थिक या व्यावसायिक सफलता के योग। मकर – आंशिक मानसिक तनाव संभावित है किंतु अधिक न सोचें।
कुंभ – वैचारिक परिवर्तन दुविधा की स्थिति बनाएगा।
मीन – कुछ स्थानों पर राहत का अनुभव होगा।