धर्म/ज्योतिष

Shani Nakshatra Parivartan: कर्मफलदाता शनि बदलेंगे नक्षत्र, 3 राशि के लोगों का जाग जाएगा भाग्य, नौकरी व्यापार में तरक्की

Shani Nakshatra Parivartan: कुंभ राशि में वक्री शनि का फिर बड़ा नक्षत्र परिवर्तन होने वाला है। 12 मई से पूर्वा भाद्रपद द्वितीय पद में भ्रमण कर रहे कर्मफलदाता उल्टी चाल चलते हुए अब इस डेट पर फिर पूर्वा भाद्रपद प्रथम पद पर गतिमान होंगे। इससे 3 राशि के लोगों का सोया भाग्य जाग जाएगा। आइये जानते हैं किसका सुख बढ़ेगा ( Shani gochar kumbh sadesati good luck)

भोपालAug 15, 2024 / 07:54 pm

Pravin Pandey

कर्मफलदाता शनि बदलेंगे नक्षत्र, 3 राशि के लोगों का जाग जाएगा भाग्य, नौकरी व्यापार में तरक्की

Shani Nakshatra Parivartan: शनि ग्रह एक राशि से दूसरी राशि में जाने में बहुत समय लेते हैं। ढाई साल में शनि के राशि परिवर्तन के बीच वो कई बार नक्षत्र परिवर्तन करते हैं। इनकी इसी धीमी चाल की वजह से इनको नक्षत्र परिवर्तन में भी समय लगता है।
इसी कारण इसकी कारण पैदा हुई सुख या दुख की स्थिति लंबे समय तक चलती है और शनि गोचर के समान शनि नक्षत्र परिवर्तन से बनी स्थिति भी मनुष्य को लंबी समय तक प्रभावित करती है।

अब शनि वक्री चाल चलते हुए 18 अगस्त 2024 रविवार रात 10.03 बजे पूर्व भाद्रपद प्रथम पद पर चलना शुरू करेंगे। यहां से 3 अक्टूबर को शतभिषा चतुर्थ पद में प्रवेश करेंगे और फिर 27 दिसंबर को फिर पूर्व भाद्रपद प्रथम पद में प्रवेश करेंगे।
इससे 3 राशि के लोगों का सोया भाग्य जाग जाएगा और इनके जीवन में सुख समृद्धि बढ़ेगी। इन राशियों के लोगों को नौकरी और व्यापार में तरक्की होगी।

पूर्वा भाद्रपद नक्षत्र की विशेषताएं

पूर्वा भाद्रपद नक्षत्र पर देव गुरु बृहस्पति का है। इस नक्षत्र में जन्‍म लेने वाले लोग दूसरों को निर्देश देने और प्रेरित करने में कुशल होते हैं। इस नक्षत्र में जन्मे लोग विनम्र, सभ्‍य और संस्‍कारी होते हैं लेकिन इनके अंदर हिंसक प्रवृत्ति भी देखी जा सकती है।
बहरहाल जब कर्मफलदाता शनि पूर्वा भाद्रपद नक्षत्र के पहले पद में आते हैं तो कुछ राशियों के लोगों की किस्मत का बंद ताला खुला जाता है। आइये जानते हैं कि शनि के पूर्वा भाद्रपद नक्षत्र में गोचर किसके लिए सौगात लाने वाला है।
ये भी पढ़ेंः राहु एक्टिव होने की पहचान है इंसान की यह बुरी आदत, जानें राहु केतु की सक्रियता के लक्षण

मिथुन राशि

पूर्वा भाद्रपद प्रथम पद पर शनि का नक्षत्र परिवर्तन मिथुन राशि वालों के लिए भाग्यशाली साबित होने वाला है। इस समय मिथुन राशि के लोगों को हर क्षेत्र में सफलता मिलेगी।
मिथुन राशि वालों का कोई काम लंबे समय से अटका हुआ है तो इस घड़ी में बन सकता है। इस समय आपको अपने जीवन में सकारात्‍मक परिणाम मिलेंगे। आप अपनी बुद्धिमानी से कई क्षेत्रों में सफलता पाने में सफल होंगे।

यदि नौकरीपेशा हैं तो कार्यक्षेत्र में उच्‍च सफलता मिलेगी। अगर आप किसी प्रकार के शारीरिक या मानसिक तनाव से जूझ रहे हैं तो आपको उससे छुटकारा मिल सकता है। पारिवारिक समस्‍याओं का अब अंत हो जाएगा।
इस समय आपका स्‍वास्‍थ्‍य बहुत अच्‍छा रहेगा। कुल मिलाकर आपको इस समय किसी भी बात की चिंता करने की जरूरत नहीं है।

ये भी पढ़ेंः

पहली बार एक पत्नी ने पति को बांधी थी राखी, जानें पूरी पौराणिक कहानी
mithun rashi rashifal after shani nakhatra parivartan
शनि नक्षत्र परिवर्तन का मिथुन राशि पर प्रभाव

कुंभ राशि

प्रयागराज के ज्योतिषाचार्य आशुतोष वार्ष्णेय के अनुसार इन दिनों कुंभ राशि में शनि की साढ़ेसाती का आखिरी चरण चल रहा है। हालांकि इस समय बृहस्‍पति के जरिये शनि देव कुंभ राशि के लोगों को शुभ फल प्रदान करेंगे। इनके भौ‍तिक सुख बढ़ेंगे, आये नए स्रोत बनेंगे, जिससे मन प्रसन्‍न रहेगा। लंबे समय से अटके हुए काम भी पूरे हो सकते हैं।

यदि किसी प्रकार की स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍या से पीड़ित हैं तो इस समय कुंभ राशि वालों को छुटकारा मिल सकता है। आपके अंदर जोश और उत्‍साह बढ़ेगा। आपके लिए धन लाभ के योग बनेंगे। अपने खर्चों को पूरा करने के साथ-साथ पैसों की बचत करने में सफल होंगे।

बृहस्‍पति की शुभ दृष्टि आपके अनावश्‍यक खर्चों में कमी आएगी। इससे आपकी आर्थिक‍ स्थिति बेहतर हो पाएगी। आपने अपने जीवन में जो बड़े लक्ष्‍य निर्धारित किए हैं, अब उन्‍हें पूरा करने का समय आ गया है। आपको सुख-समृद्धि मिलेगी और आपके जीवन में खुशहाली आएगी।
ये भी पढ़ेंः

अच्छा वक्त आने का संकेत होता है ये सपना, जानिए बुरा वक्त कब आपको कहता है बॉय बॉय

kumbh rashi par shani nakshatra parivartan ka prabhav
शनि नक्षत्र परिवर्तन का कुंभ राशि पर प्रभाव

तुला राशि

शनि नक्षत्र परिवर्तन पूर्वा भाद्रपद तुला राशि के लोगों के लिए भाग्यशाली होने वाला है। तुला राशि के जो लोग कार्यक्षेत्र में समस्‍याओं से जूझ रहे थे, अब कष्ट से मुक्ति पा लेंगे। नौकरीपेशा लोगों को नए और बेहतरीन अवसर मिलेंगे। आपको व्‍यापार या अन्‍य किसी स्रोत से धन लाभ होगा।

आपकी आय के स्रोत बढ़ेंगे। रूका हुआ पैसा वापस मिल जाएगा। आपको अपनी कड़ी मेहनत का फल मिलने वाला है। रिश्‍तों में आई गलतफहमियां दूर होंगी जिससे खुश रहेंगे। आपकी इच्‍छाएं पूरी होंगी, दोस्‍तों का सहयोग पाएंगे।
आपको अपने मित्रों की सहायता से धन लाभ होगा और तंगी से छुटाकारा पाएंगे। फिजूलखर्च भी कम करेंगे, जिससे पैसों की बचत में सफल होंगे। आप अपने लिए प्रॉपर्टी या वाहन आदि खरीद सकते हैं।

Hindi News / Astrology and Spirituality / Shani Nakshatra Parivartan: कर्मफलदाता शनि बदलेंगे नक्षत्र, 3 राशि के लोगों का जाग जाएगा भाग्य, नौकरी व्यापार में तरक्की

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.