3 अक्टूबर को शनि देव ने शतभिषा नक्षत्र में प्रवेश किया है। शतभिषा राहु का नक्षत्र है। आचार्य वार्ष्णेय के अनुसार जब शतभिषा नक्षत्र में जब चंद्रमा गुजरता है तब पंचक माना जाता है वैसे तो पंचक के पांच नक्षत्र हैं परंतु राहु का शतभिषा नक्षत्र अपने आप में एक अति महत्वपूर्ण नक्षत्र है।
मेष राशि
आचार्य वार्ष्णेय के अनुसार गोचर के दौरान जब शनि देव, किसी व्यक्ति की जन्म राशि से तीसरी, राशि छठी राशि और 11वीं राशि में आते हैं तो शनि अपने गोचर की संपूर्ण अवधि में उन राशियों को बड़ा फायदा पहुंचाते हैं। वर्तमान समय में मेष राशि , धनु राशि और कन्या राशि को शनि के गोचर का लाभ मिल रहा है।इधर, कुंभ राशि में शनि का गोचर मेष राशि से 11वें स्थान पर है, कन्या राशि से छठे स्थान पर और और धनु राशि से तीसरे स्थान पर है परंतु जैसे ही शनि देव ने अपना नक्षत्र परिवर्तन किया है, इसका लाभ उन राशियों पर सबसे ज्यादा मिलेगा, जिनको शनि राशि परिवर्तन का गोचर लाभ दे रहा है।
आचार्य वार्ष्णेय के अनुसार वर्तमान में शनि के द्वारा सबसे ज्यादा लाभ पाने वाली राशियों में नंबर एक स्थान पर मेष राशि है, क्योंकि मेष राशि के लिए गोचर का शनि 11वें है, शतभिषा नक्षत्र में प्रवेश करते मान शनिदेव दोगुनी गति से मेष राशि वालों का कल्याण करना प्रारंभ करेंगे।
साथ ही उन्होंने बताया कि ज्योतिष शास्त्र में शनि राहु को एक समान फल देने वाले माने जेता हैं, राहु के शतभिषा नक्षत्र में शनि देव अपनी गति को तेज कर देते हैं, जिससे मेष, धनु और कन्या राशि वालों के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद रहता है। इन राशियों के अटके काम पूरे होंगे, और हर काम में सफलता मिलेगी। करियर, व्यापार में सफलता, आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।
ये भी पढ़ेंः Navratri me jau kyon boya jata hai: नवरात्रि में क्यों बोए जाते हैं जौ, क्या आपको मालूम है इसका रहस्य
कुंभ राशि
पाल बालाजी ज्योतिष संस्थान जयपुर-जोधपुर के ज्योतिषाचार्य डॉ. अनीष व्यास ने बताया कि न्याय के देवता शनि ने 03 अक्टूबर को दोपहर 12:13 बजे शनि शतभिषा नक्षत्र में प्रवेश कर लिया है। इस परिवर्तन से कुंभ राशि के जातकों को लाभ होगा। विशेष रूप से उन लोगों को जो उच्च शिक्षा के लिए प्रयास कर रहे हैं, उन्हें सफलता मिलेगी। शनि देव इस स्थिति में 27 दिसंबर की प्रातः तक रहेंगे। फिर वापस पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में चले जाएंगे। ये भी पढ़ेंः राहु बिगड़ा हुआ है तो इस नवरत्रि कर लें ये काम, हर टेंशन हो जाएगी दूर