धर्म/ज्योतिष

Shani Ki Sade Sati: इस डेट से बदल जाएगी राशियों की साढ़ेसाती, बदल जाएगा दो राशियों का भाग्य

Shani Ki Sade Sati 2025: साल 2025 ज्योतिष की दृष्टि से बेहद खास है। इस साल धीमी चाल चलने वाले शनि समेत कई ग्रह राशि बदलेंगे। सबसे बड़ा परिवर्तन मीन राशि में शनि गोचर का होगा, जिससे एक राशि से साढ़े साती का प्रभाव उतरेगा तो एक नई राशि पर साढ़े साती का प्रभाव पड़ना शुरू होगा। आइये जानते हैं शनि गोचर से किसका भाग्य बदलने वाला है (Shani Gochar Meen Rashi) ।

जयपुरNov 18, 2024 / 08:11 am

Pravin Pandey

Shani Ki Sade Sati 2025 on mesh rashi: शनि की साढ़ेसाती मेष राशि पर क्या प्रभाव डालेगी

Shani Rashi Parivartan 2025: ज्योतिष शास्त्र में शनि को नवग्रहों में सबसे शक्तिशाली और कर्मफलदाता माना गया है। इन्हें दंडाधिकारी की भी उपाधि प्राप्त है। मान्यता है कि शनि हर व्यक्ति को उसके कर्म के हिसाब से फल जरूर देते हैं, इसमें किसी भी हालत में नहीं डिगते। इसलिए इन्हें क्रूर ग्रह माना जाता है।

इसके अलावा शनि नवग्रहों में सबसे धीमी चाल से चलने वाले हैं, ये ढाई साल में अपनी राशि बदलते हैं। इसके कारण कोई भी फल शुभ हो या अशुभ हो तो ये लंबे समय तक देते हैं। इससे लोगों की जिंदगी में बड़ा बदलाव आता है। अब 2025 में शनि राशि बदलने वाले हैं। इस साल शनि राशि परिवर्तन कर 29 मार्च 2025 को गुरु की मीन राशि में गोचर करेंगे। शनि यहां 3 जून 2027 तक रहेंगे।

2025 में इस राशि पर साढ़ेसातीः ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मार्च 2025 में शनि का गोचर गुरु की राशि मीन में होगा। साथ ही शनि जिस राशि में भ्रमण करते हैं उसके एक राशि आगे और एक राशि पीछे पर साढ़ेसाती चलती है। अब मीन राशि में शनि गोचर होगा तो मंगल की राशि, मेष राशि पर साढ़ेसाती चढ़ेगी, जबकि शनि की राशि मकर पर से साढ़े साती उतरेगी। आइये जानते हैं शनि गोचर 2025 के बाद मेष पर साढ़े साती चढ़ने और मकर राशि से साढ़े साती उतरने का क्या प्रभाव पड़ेगा
ये भी पढ़ेंः

Shani Rashi Parivartan: नए साल 2025 में गुरु की राशि में आएंगे शनि, 3 राशियों पर होगी धन वर्षा, नौकरी में आएंगे अच्छे दिन


मेष राशि पर साढ़ेसाती का प्रभाव

Sade Sati On Mesh Rashi: साल 2025 में शनि की साढ़ेसाती मेष राशि पर शुरू हो जाएगी। इसके तीन चरण होते हैं, पहला चढ़ती साढ़ेसाती, दूसरा मध्यमा साढ़ेसाती और तीसरा उतरती साढ़ेसाती । इन तीनों चरणों में शनि के प्रभाव अलग-अलग होते हैं। शनि राशि परिवर्तन 2025 के बाद मेष राशि पर चढ़ती साढ़ेसाती का प्रभाव होगा।
इसके कारण मेष राशि वालों को नौकरी में समस्याएं आ सकती हैं। इस दौरान आपको सेहत से जुड़ी दिक्कत भी हो सकती है, बड़ी बीमारी उभर सकती है। मानसिक तौर पर परेशान हो सकते हैं। इससे राहत के लिए मेष राशि वालों को गरीबों की मदद करनी चाहिए और शनि के उपाय करने चाहिए।

साढ़ेसाती से मुक्ति चमकाएगा मकर की किस्मत

Shani Gochar Effect: मीन राशि में शनि गोचर मकर राशि वालों के लिए सबसे अधिक फायदेमंद है, क्योंकि इस समय मकर राशि से साढ़ेसाती उतर जाएगी। इससे अभी तक किसी भी कारण से बाधित काम पूरे हो सकेंगे। साथ ही आपको कोई कष्ट मिल रहा था तो उसमें राहत मिलेगी। इससे जीवन में खुशियां दस्तक देंगी।

इस अवधि में कई छोटी यात्राएं हो सकती हैं। आध्यात्म की ओर आपका झुकाव बढ़ेगा। धार्मिक कार्यों में बढ़ चढ़ कर भागीदारी करेंगे। इसके साथ ही कई कामों में सफलता हासिल हो सकती है। परिवार के साथ अच्छा वक्त बीतेगा।
ये भी पढ़ेंः

Aaj Ka Rashifal 14 November: वृषभ, मिथुन समेत 5 राशियों को आर्थिक लाभ, दैनिक राशिफल में जाने आज कौन है लकी

Hindi News / Astrology and Spirituality / Shani Ki Sade Sati: इस डेट से बदल जाएगी राशियों की साढ़ेसाती, बदल जाएगा दो राशियों का भाग्य

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.