धर्म/ज्योतिष

Sawan 2024: सावन में शिवलिंग पूजा से बनने लगते हैं बिगड़े काम, जानिए सोमवार व्रत पूजा विधि और मंत्र

Sawan 2024: सावन महीना भगवान शिव की पूजा का महीना है। मान्यता है इस महीने भगवान शिव आसानी से प्रसन्न हो जाते हैं। सावन के सोमवार को विधि विधान से महादेव की पूजा और व्रत भक्त के जीवन में खुशहाली लाती है। इस महीने शिवलिंग का जलाभिषेक करने से कष्ट कटते हैं तो आइये जानते हैं कि सावन के सोमवार कब-कब पड़ेंगे और शिवलिंग की पूजा कैसे करें, पूजा विधि और मंत्र क्या है (shivling ki puja kaise karen)।

भोपालJul 05, 2024 / 03:47 pm

Pravin Pandey

Sawan 2024: सावन में शिवलिंग पूजा से बनने लगते हैं बिगड़े काम, जानिए सोमवार व्रत पूजा विधि और मंत्र

सावन में सोमवार के 5 व्रत (Sawan Somvar vrat)

Sawan Somvar vrat: पंचांग के अनुसार श्रावण की शुरुआत 22 जुलाई 2024 से हो रही है और यह महीना अंग्रेजी कैलेंडर के 19 अगस्त को संपन्न होगा। पहला सोमवार भी सावन के पहले दिन यानी 22 जुलाई को है। इस तरह इस साल सावन में पांच सोमवार व्रत पड़ेंगे।
  1. पहला सावन सोमवार व्रत: 22 जुलाई
    2. दूसरा सावन सोमवार व्रत: 29 जुलाई
    3. तीसरा सावन सोमवार व्रत: 5 अगस्त
    4. चौथा सावन सोमवार व्रत: 12 अगस्त
    5. पांचवां सावन सोमवार व्रत: 19 अगस्त

सावन सोमवार का महत्व

हिंदू धर्म के अनुसार भगवान शिव ही एक मात्र संपूर्ण पारिवारिक जीवन जीने वाले देवता है, उनका जीवन मनुष्यों को सीख देता है कि कैसे धरती पर जीवन जीना है। साथ ही इससे भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त होता है। मान्यता है कि सावन के सोमवार को भगवान भोलेनाथ की पूजा से मनोवांछित फल प्राप्त होते हैं। मान्यता है कि सुहागिन महिलाएं यह व्रत रखती हैं तो उनका वैवाहिक जीवन सुखी होता है। वहीं कुंवारी लड़कियां अच्छे वर के लिए व्रत रखती है।

साथ ही भगवान के आशीर्वाद से उनके जीवन में सुख शांति संपन्नता बनी रहती है और बिगड़े काम बनने लगते हैं। सावन के सोमवार में व्रत रखने से परिवार में खुशियां आती हैं और जीवन की सभी समस्‍याएं और अड़चनें दूर होती हैं। आर्थिक स्थिति बेहतर होती है। मान्‍यता है कि सावन के सोमवार का व्रत रखने से जन्‍मकुंडली में चंद्रमा की स्थिति मजबूत होती है।
ये भी पढ़ेंः Sawan 2024: दो शुभ योग में सोमवार से हो रही सावन की शुरुआत, शुरू कर दें कांवड़ यात्रा की तैयारी, जानें सोमवार व्रत, मंगला गौरी और शिवरात्रि व्रत की डेट

संबंधित विषय:

Hindi News / Astrology and Spirituality / Sawan 2024: सावन में शिवलिंग पूजा से बनने लगते हैं बिगड़े काम, जानिए सोमवार व्रत पूजा विधि और मंत्र

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.