अंक 4 वालों की लाइफ में नहीं रहती कोई कमी
बता दें कि जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 13, 4, 22 और 31 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 4 होता है और अंक 4 के स्वामी ग्रह राहु हैं। ऐसे में जो जातक अंक 4 के अंतर्गत आते हैं, वे लोग बहुत एक्टिव होते हैं और इन लोगों का दिमाग बेहद तेज होता है। इनके सामने चाहे कितनी ही मुश्किल परिस्थिति आ जाए, ये घबराते नहीं हैं और हर स्थिति को बहुत आसानी से संभाल लेते हैं।इनके सामने नहीं चलती किसी की चालाकी
अंक 4 के लोग अपने आगे किसी की चालाकी को चलने नहीं देते हैं और इनके साथ कोई चालाकी करने की कोशिश करता है तो ये पहले ही उसे भांप लेते हैं और सावधानी बरतकर बच जाते हैं। ये हर बात को तार्किक होकर सोचते हैं इसलिए इन्हें मूर्ख बनाना आसान नहीं होता है। ये भी पढ़ेंः rashi ratn: राशि से जानें कौन सा रत्न आपके लिए भाग्यशाली
अच्छे राजदार होते हैं ये लोग
जिन लोगों का अंक 4 होता है, उनसे आप बेझिझक अपने राज शेयर कर सकते हैं क्योंकि इन्हें दूसरे के सीक्रेट्स को अपने दिल के अंदर छिपाना बहुत अच्छे से आता है। ये जातक बहुत मेहनती होते हैं, लेकिन अगर ये कुछ ठान लेते हैं, तो इनका इरादा बदलना बेहद मुश्किल होता है। इन लोगों की अपनी पसंद-नापसंद होती है जिन्हें बदलना हर किसी के बस की बात नहीं होती है। ये भी पढ़ेंः rashi anusar kaun paudha lagana chahiye: हरियाली अमावस्या पर राशि अनुसार लगाएं पौधे, पितरों का मिलेगा आशीर्वाद, घर में होगा सुख समृद्धि का वास
इन क्षेत्रों में बनाते हैं करियर
अंक 4 वाले अपना करियर एंकर, कानून, पत्रकार, रिपोर्टर, मीडिया, आईटी और मार्केटिंग क्षेत्र में बनाते हैं। इन क्षेत्रों में इनकी पकड़ बहुत मजबूत होती है। लेकिन इन लोगों के लिए ओवर कॉंफिडेंट होना हानिकारक भी साबित होता है। इसलिए ऐसे लोगों को अति आत्मविश्वास से बनना चाहिए।इनसे काम निकलवाना होता है मुश्किल
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिन लोगों का मूलांक 4 होता है वे जब किसी काम की शुरुआत खुद करते हैं तो उसमें उन्हें सफलता जरूर मिलती है। वहीं पहले से जारी किसी काम को हाथ में लेते हैं तो उसमें भी सफलता पाते हैं। इन लोगों को पूरी तरह से तैयार रूपरेखा मिलने पर आपको कामयाबी मिल सकती है। अंक 4 वाले बहुत जिद्दी और अड़ियल स्वभाव के होते हैं। कल्पनाशक्ति की कमी होने के कारण इनका यह रूप पहले की तुलना में ज्यादा गंभीर हो जाता है। ऐसे जातकों से काम निकलवाना बहुत मुश्किल होता है। ये भी पढ़ेंः कुंडली में है ये 8 स्थितियां तो तय है शादी का अंत, जानें किन ग्रहों के कारण बनता है तलाक योग