साथ ही इस योग में पत्नी को उपहार देने से सुख समृद्धि के कारक ग्रह शुक्र और लक्ष्मीजी का भी आशीर्वाद प्राप्त हो जाता है। इससे दांपत्य जीवन खुशहाल होता है और घर में कभी धन की कमी नहीं होती। आइए जानें पुष्य नक्षत्र में पत्नी को कौन से उपहार देकर सुख और समृद्धि को न्योता दें…
लक्ष्मीजी के आशीर्वाद के लिए पत्नी को दें ये उपहार (Pushya Nakshatra Gift To Wife )
सोने के आभूषण (Gold jewellery)
गुरुवार को पुष्य नक्षत्र उदित होने पर इस संयोग को गुरु पुष्य योग कहते हैं। साथ ही भाग्य के कारक बृहस्पति की कृपा से समय अनुकूल हो जाता है। वहीं सोना बृहस्पति की धातु है। मान्यता है कि इसमें मां लक्ष्मीजी वास करती हैं। इसलिए पुष्य नक्षत्र में सोने की ज्वैलरी खरीदकर पत्नी को गिफ्ट देने से साल भर संपत्ति बढ़ेगी, घर में कभी धन की कमी नहीं होगी।राशि अनुसार रत्न जड़ित अंगूठी (Rashi Anusar Ring)
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हर व्यक्ति की कोई न कोई राशि और रत्न होता है। राशि अनुरूप रत्न व्यक्ति को भाग्यशाली बनाता है। ऐसे में गुरु पुष्य योग में पत्नी को उसकी राशि अनुसार रत्न जड़ित अंगूठी खरीदें और गिफ्ट दें। इससे पत्नी प्रसन्न होगी और ग्रहों का साथ मिलने से आपके घर में सुख समृद्धि आएगी। ये भी पढ़ेंः Pushya Nakshatra Guide: गुरु पुष्य योग की A To Z जानकारी, जानें महत्व, मुहूर्त, क्या खरीदें, पूजा विधि और पत्नी को क्या दें उपहार समेत सब कुछ
रेशमी साड़ी (Silk Saree)
रेशमी साड़ी लक्ष्मी माता को अर्पित किए जाने वाले वस्त्रों में से एक है। ऐस में गुरु पुष्य योग में पत्नी के लिए रेशमी साड़ी खरीदें और उसे अपनी लाइफ पार्टनर को उपहार में दें। इससे आपके जीवन में लक्ष्मी की कृपा की कमी नहीं खलेगी।गणेश लक्ष्मी की मूर्ति (Ganesh Lakshmi Idol)
पुष्य नक्षत्र के दिन गणेश लक्ष्मी की मूर्ति खरीदना और उसे उपहार में देना अत्यंत शुभ माना जाता है। इसे घर में रखने से परिवार में आर्थिक समृद्धि आती है और गणेश लक्ष्मी का आशीर्वाद मिलता है। गणेश लक्ष्मी की चांदी की मूर्ति पत्नी को देना आपके भाग्य के द्वार खोल सकता है।पुष्य नक्षत्र पर उपहार देते समय रखें इसका खयाल
1.उपहार सच्चे मन से दें और गिफ्ट देते समय देवी लक्ष्मी का ध्यान करें।2. इस दिन किसी प्रकार की नकारात्मकता से दूर रहें और केवल शुभ कार्यों में मन लगाएं।