स्वच्छता का रखें ध्यान (car ke dashboard par bhagwan ki murti)
इसके अलावा वाहन नया रहने पर लोग कार में भगवान का चित्र और मूर्ति तो लगा लेते हैं, लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता है उत्साह ठंडा हो जाता है। हम साफ-सफाई भी नहीं रखते। चित्र और मूर्ति पर धूल-मिट्टी और गंदगी पड़ती रहती है, जो कि ठीक नहीं है। साथ ही कई बार लोग गंदे हाथ भगवान को लगा देते हैं। वास्तु शास्त्र के अनुसार भगवान की मूर्ति को लेकर स्वच्छता का ध्यान रखना चाहिए। धूल-मिट्टी को साफ करने के लिए स्वच्छ कपड़े का ही इस्तेमाल करना चाहिए। यदि ऐसा नहीं कर पाते हैं तो आपको अपनी कार या वाहन में भगवान का चित्र नहीं लगाना चाहिए और न ही मूर्ति रखनी चाहिए। वर्ना भूलवश हम भगवान का अपमान करते रहेंगे और उनको नाराज कर लेंगे। इसके दुष्परिणाम झेलने पड़ेंगे और अप्रिय घटना का सामना करना पड़ सकता है। ये भी पढ़ेंः इन राशियों को शनि नचाएंगे उल्टा नाच, लाइफ में खड़ा होगा बखेड़ा, पाई-पाई के लिए हो सकते हैं मोहताज ऐसे लोग तो भूलकर भी न रखें मूर्ति
धर्म शास्त्रों के अनुसार देवता का स्थान शुद्ध और पवित्र होना चाहिए। ऐसे में जो लोग सिगरेट और शराब के लती हैं और वो कार में बैठकर सिगरेट और शराब पीने, नॉनवेज खाने के शौकीन हैं, उन्हें अपनी कार में किसी भी भगवान की मूर्ति नहीं रखनी चाहिए। यदि आप मूर्ति रखते हैं तो ये सावधानियां रखनी चाहिए ..
कार की डैशबोर्ड पर मूर्ति, भगवान का नाम हो तो ये नियम मानें
- नियमित रूप से भगवान की तस्वीर, मूर्ति, नाम की साफ कपड़े से साफ-सफाई करें और पूजा करें।
- कार धोते समय इन पर गंदा पानी न पड़े, बल्कि गंगाजल से धोएं और पूरी तरह से सूखने के बाद ही कार में प्रवेश करें।
- मूर्ति को ऐसी जगह स्थापित करें, जहां गंदे हाथ न पहुंचे या गंदगी न हो।
- कार में कभी भी सिगरेट और शराब न पिएं, न ही नॉनवेज, प्याज, लहसुन खाएं।
- कार में जिस जगह भगवान की तस्वीर रखी है, वहां कभी भी कोई खिलौना या फिर कोई भी सामान न रखें।
- भगवान की मूर्ति कार चलने से अपनी जगह से बार-बार खिसक रही है तो उसे हटा दें।
- वास्तु शास्त्र के अनुसार माना जाता हैं कि अगर भगवान की मूर्ति या तस्वीर बार-बार अपनी जगह से खिसक या गिर रही हैं।
ये भी पढ़ेंः