मंगल का होता है प्रभाव
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मूलांक 9 के लोगों का ग्रह मंगल है, जो उत्साह, ऊर्जा और पराक्रम का प्रतीक है। इसी कारण मूलांक 9 के लोग उत्साही, शरीर से ताकतवर और भारी आवाज वाले होते हैं। इनमें किसी भी परिस्थिति से निपटने की क्षमता होती है। ये अनुशासन प्रिय और सिद्धांत के पक्के होते हैं। हालांकि इनका जीवन कई बार संघर्षपूर्ण रहता है, लेकिन ये उससे निपट लेते हैं। इनका कला की ओर रूझान होता है, इन्हें खुशामद पसंद होती है, लेकिन चापलूसों से सतर्क रहना चाहिए।तेज बुद्धि वाले होते हैं
मूलांक 9 के लोग तेज बुद्धि वाले होते हैं और किसी चीज को आसानी से सीख लेते हैं। उच्च शिक्षा हासिल करते हैं, भले ही बचपन में इनकी शिक्षा दीक्षा में बाधा आए और इन्हें पढ़ाई छोड़नी पड़े। कला और विज्ञान में इनकी अच्छी रूचि रहती है। वर्तमान वर्तमान परिप्रेक्ष्य में मूलांक 9 वालों को कम्प्यूटर और मोबाइल से संबंधित शिक्षा प्राप्त करते हुए भी देखा जा रहा है। ये भी पढ़ेंः Aaj Ka rashifal 4 July: कन्या और कुंभ राशि के व्यापारियों को बंपर लाभ, आज का राशिफल में बाकी भी जानें अपना भविष्य