इसी तरह शनि की ढैया में भी बदलाव होगा। जयपुर के प्रसिद्ध ज्योतिषियों का कहना है कि इस साल मीन राशि वालों का समाज में प्रभाव बढ़ेगा, साथ ही मेष और वृषभ के लिए भी अच्छी सेहत, करियर में उन्नति आदि की कई खुशियां आएंगी।
जयपुर के ज्योतिषी पं. पुरुषोत्तम गौड़ और ज्योतिषाचार्य पं. दामोदर प्रसाद शर्मा का कहना है कि नए साल 2025 की शुरुआत नई उमीदों और संकल्पों के साथ होगी। साथ ही नए साल में कई बदलाव भी होंगे। खगोलीय मंडल में होने वाले बदलाव भी प्रमुख रहेंगे, जिसमें कि कई बडे़ ग्रह अपना घर बदलेंगे।
राशियों के इस परिवर्तन का असर अलग-अलग राशि के जातकों पर होगा। इससे वर्षभर सेहतमंद रहने के साथ ही भाग्य में वृद्धि के भी आसार हैं। कुछ राशि के जातकों को शनि की ढैया व साढ़े साती से मुक्ति मिलेगी, तो कुछ इसकी गिरफ्त में आएंगे।
कब कौन से ग्रह करेंगे गोचर
ज्योतिषाचार्यों के अनुसार 14 जनवरी को सूर्य धनु राशि को छोड़कर मकर राशि में प्रवेश करेगा। वहीं, वक्री (उल्टी) चाल चल रहा मंगल ग्रह 21 जनवरी को कर्क राशि को छोड़कर मिथुन राशि में प्रवेश करेगा। तीन दिन बाद 24 जनवरी बुध ग्रह धनु राशि को छोड़कर मकर राशि में आएगा। 27 जनवरी को शुक्र ग्रह कुंभ राशि को छोड़कर मीन राशि में आएगा। इन सबका सभी राशियों पर असर पड़ेगा ..
मेष राशि
धन वृद्धि के साथ ही घर में मांगलिक कार्य संभव है। सेहत की दृष्टि से समय शुभ रहने के साथ ही कोर्ट-कचहरी के मामलों में भी निर्णय इस राशि के जातकों के पक्ष में आने के संकेत हैं। ग्रहों के शुभ प्रभाव से वैवाहिक जीवन भी सुखमय रहेगा। ये भी पढ़ेंः Panchang Video: वीडियो से जानें आज का पंचांग
वृषभ राशि
नौकरी तलाश रहे लोगों को शुभ समाचार की संभावना है। लंबी दूरी की यात्रा के साथ ही कारोबार में सोची-समझी रणनीति कारगर सिद्ध होने की संभावना है। शान-शौकत पर धन खर्च करने के साथ ही संतान को मान-समान की प्राप्ति होगी।
मीन राशि
मकान और वाहन आदि की खरीद के आसार हैं। कई विद्यार्थियों की शिक्षा में आ रही समस्याएं समाप्त होने और विवाह योग्य जातकों की शादी पक्की होने के योग बन रहे हैं। इस राशि के जातकों के समाज में प्रभाव बढ़ने के भी संकेत मिल रहे हैं। ये भी पढ़ेंः Mahakumbh 2025: प्रयागराज के ज्योतिषाचार्य ने बताया कुंभ लगने का नियम, इस खास कैलेंडर से होता है तय